logo

राज कुमार मक्खू को ऑल इंडिया एंटी करप्शन मोर्चा का डिस्ट्रिक्ट प्रेसिडेंट निजुक्त ,सुरिंदर सिंह को ब्लॉक प्रेसिडेंट बनाया

ऑल इंडिया एंटी करप्शन मोर्चा के हेड ऑफिस शक्ति नगर अमृतसर में श्री जुगल महाजन की लीडरशिप में एक मीटिंग हुई। इस मीटिंग में मोर्चा के फाउंडर श्री रमेश नंद स्वामी सरस्वती जी और खास तौर पर अजय कुमार चीनू जी नेशनल प्रेसिडेंट के तौर पर पहुंचे और इस मौके पर राज कुमार मक्खू को ऑल इंडिया एंटी करप्शन फिरोजपुर का डिस्ट्रिक्ट इंचार्ज और सुरिंदर सिंह पीर मोहम्मद को ब्लॉक प्रेसिडेंट बनाया गया। इस मौके पर अजय कुमार नेशनल प्रेसिडेंट ने कहा कि करप्शन और रिश्वतखोरी को जड़ से खत्म करना होगा। और ऑल इंडिया एंटी करप्शन मोर्चा हमेशा करप्शन और ड्रग्स के खिलाफ है, इस मौके पर सतपाल भगत और मास्टर मंजीत सिंह, अलविंदर सिंह प्रेसिडेंट, पीर मोहम्मद, रोहित कुमार, केवल कृष्ण प्रेसिडेंट मौजूद थे।

5
1265 views