logo

कुंभकोटः सरकारी विद्यालय से चोरी का खुलासा, चार आरोपी गिरफ्तार

थाना सुकेत पुलिस ने कुंभकोट स्थित सरकारी विद्यालय में हुई चोरी का सफलतापूर्वक खुलासा करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह चोरी 29 अगस्त को हुई थी, जब सीआईटी कक्ष से दो इंटरैक्टिव पैनल, दो एलईडी, एक वेबकैम और दो गैस सिलेंडर चोरी हो गए खेलिस अधीक्षक जिला कोटा ग्रामीण सुजित शंकर ने बताया कि विशेष टीम ने सीसीटीवी फुटेज, सायबर जांच और करीब 50-60 संदिग्धों से पूछताछ के आधार पर आरोपी 26 नवंबर को कुंभकोट से गिरफ्तार किए। चोरी का सारा माल और दो मोटरसाइकिलें भी बरामद की गई हैं। गिरफ्तार आरोपियों में रूद्रेश उर्फ रुद्राक्ष, विशाल, देवेन्द्र कुमार उर्फ दीपक और शिवराज सिंह उर्फ भाणेज शामिल हैं। पुलिस ने बताया कि आरोपियों से जुड़े अन्य मामलों की पूछताछ और जांच भी जारी है।

0
0 views