logo

श्री राम कॉलेज में महिला आरक्षण विधेयक पर मॉक प्रेस कॉन्फ्रेंस, छात्रों को मिला वास्तविक पत्रकारिता का अनुभव

श्री राम कॉलेज के सभागार में पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग द्वारा महिला आरक्षण विधेयक विषय पर एक प्रभावशाली और शिक्षाप्रद मॉक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य छात्र-छात्राओं को मीडिया की वास्तविक कार्यप्रणाली, प्रेस कॉन्फ्रेंस के संचालन, प्रश्न पूछने की तकनीक और समसामयिक मुद्दों पर पत्रकारिता की संवेदनशील भूमिका से परिचित कराना था। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथियों द्वारा पारंपरिक दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। दीप प्रज्वलित होते ही सभागार में ज्ञान, जागरूकता और सशक्तिकरण के भावों का संचार हुआ। सभागार में उपस्थित फैकल्टी सदस्यों, विद्यार्थियों और अतिथियों ने तालियों की गड़गड़ाहट के बीच इस शैक्षणिक पहल का स्वागत किया। इस अवसर पर अपने प्रेरणादायक संबोधन में कॉलेज की प्राचार्य डॉ. प्रेरणा मित्तल ने महिला आरक्षण विधेयक को भारत की लोकतांत्रिक प्रक्रिया को मजबूत करने वाला ऐतिहासिक निर्णय बताया। उन्होंने कहा कि यह विधेयक नारी सशक्तिकरण की दिशा में मील का पत्थर है और पत्रकारिता के विद्यार्थियों के लिए यह विषय गंभीर विश्लेषण, संवाद और शोध का अवसर प्रदान करता है। श्री राम कॉलेज के निदेशक डॉ. अशोक कुमार ने कहा कि ऐसे आयोजन छात्रों में पत्रकारिता की व्यावहारिक समझ विकसित करते हैं। उन्होंने बताया कि मीडिया की वास्तविक दुनिया में उतरने से पूर्व इस तरह के अनुभव छात्रों को पेशेवर मजबूती प्रदान करते हैं। डॉ. कुमार ने विद्यार्थियों को निष्पक्षता, संवेदनशीलता और तथ्यों पर आधारित पत्रकारिता के मूल्यों से जुड़े रहने का भी संदेश दिया। डीन एकेडमिक्स डॉ. विनीत शर्मा ने कहा कि मॉक प्रेस कॉन्फ्रेंस छात्रों की संवाद क्षमता, तर्कशीलता, विश्लेषण कौशल और प्रायोगिक दक्षता को निखारने का महत्वपूर्ण माध्यम है। उन्होंने छात्रों को मंच पर सक्रिय भागीदारी के लिए प्रोत्साहित करते हुए कहा कि पत्रकारिता के क्षेत्र में व्यवहारिक अनुभव अत्यंत आवश्यक है, और यह आयोजन उसी दिशा में सार्थक कदम है। पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. ओ. पी. कुशवाहा ने कार्यक्रम में पधारे सभी अतिथियों—डॉ. प्रेरणा मित्तल, डॉ. अशोक कुमार और डॉ. विनीत शर्मा का हार्दिक आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि महिला आरक्षण विधेयक पर यह मॉक प्रेस कॉन्फ्रेंस छात्रों के लिए अत्यंत ज्ञानवर्धक और सीख से परिपूर्ण रही। विभाग निरंतर ऐसे नवाचारपूर्ण आयोजनों के माध्यम से विद्यार्थियों के कौशल विकास, व्यावहारिक प्रशिक्षण और मीडिया के प्रति संवेदनशील दृष्टिकोण को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है। कार्यक्रम के दौरान छात्र-छात्राओं ने रिपोर्टर, प्रवक्ता, जनप्रतिनिधि और मॉडरेटर की भूमिकाएँ निभाते हुए वास्तविक प्रेस कॉन्फ्रेंस जैसी परिस्थितियों का अनुभव प्राप्त किया। विद्यार्थियों ने महिला आरक्षण विधेयक से जुड़े गहन प्रश्न पूछे, प्रवक्ताओं ने विवेकपूर्ण उत्तर दिए, और मॉडरेटर ने पूरी प्रक्रिया को संतुलित रूप से संचालित किया। इससे छात्रों को पत्रकारिता के वास्तविक दबाव, जवाबदेही और त्वरित निर्णय क्षमता का अनुभव हुआ। इस कार्यक्रम की सफलता में पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग की संकाय टीम—कहकशां मिर्ज़ा, शिवानी बर्मन, मयंक वर्मा सहित विभाग के सभी छात्रों का सराहनीय योगदान रहा। सभी ने मिलकर इस शैक्षणिक गतिविधि को सफल और सार्थक बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

0
0 views