
भीम आर्मी व आजाद समाज पार्टी के संयुक्त नेतृत्व में भव्य जुलूस
संविधान दिवस पर कार्यक्रम हुआ सम्पन्न
म्योरपुर (सोनभद्र)। संविधान दिवस के अवसर पर म्योरपुर में भीम आर्मी व आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के संयुक्त तत्वावधान में एक भव्य जूलूस रैली निकाली गई। रैली में बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लेकर संवैधानिक मूल्यों की रक्षा, सामाजिक न्याय, समानता और भाईचारे का संदेश दिया।कार्यक्रम की अध्यक्षता आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) भाईचारा कमेटी के जिलाध्यक्ष विवेक कुमार वर्मा ने की। रैली को सफल बनाने में भीम आर्मी दुद्धी विधानसभा अध्यक्ष अंकित कुमार भारती का अहम योगदान रहा।रैली में विभिन्न क्षेत्रों से पहुंचे कार्यकर्ताओं ने विशेष सहयोग दिया।मनबसा से नीरज कुमार,आश्रम मोड़ से राजू भारती, भीम भारती, विक्की कुमार, दीपक कुमार,
म्योरपुर से,फैजान सिद्दीकी, सागर गोंड, देवराज
विकेस तथा परनी से कार्तिकरण यादव सहित सभी कार्यकर्ताओं ने एकजुटता और अनुशासन के साथ रैली को मजबूती प्रदान की।कार्यक्रम में दूर-दराज़ क्षेत्रों से आए विजय राव (भीम आर्मी एवं आजाद समाज पार्टी जिला यूनिट के संस्थापक सदस्य)
तथा संतोष राव (आजाद समाज पार्टी विधानसभा अध्यक्ष, ओबरा) का सहयोग भी उल्लेखनीय रहा।रैली के शांतिपूर्ण संचालन में स्थानीय प्रशासन का पूर्ण सहयोग प्राप्त हुआ। आयोजकों ने प्रशासन एवं सभी सहयोगी सदस्यों के प्रति आभार व्यक्त किया।भीम आर्मी और आजाद समाज पार्टी की यह संयुक्त रैली संविधान में निहित समानता, न्याय, स्वतंत्रता और भाईचारे के संदेश को जन-जन तक पहुँचाने में महत्वपूर्ण साबित हुई।