logo

*लोहरदगा में इनामी नक्सली हथियार के साथ गिरफ्तार, रीजनल कमांडर रविंद्र गंझू का है करीबी* *लोहरदगा*: गुमला, लातेहार और लोहरदगा जिला में आतंक मचाने वाल

*लोहरदगा में इनामी नक्सली हथियार के साथ गिरफ्तार, रीजनल कमांडर रविंद्र गंझू का है करीबी*

*लोहरदगा*: गुमला, लातेहार और लोहरदगा जिला में आतंक मचाने वाले नक्सली को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने घेराबंदी करते हुए इस इनामी नक्सली को गिरफ्तार किया है. इसकी गिरफ्तारी से भाकपा माओवादी के रीजनल कमांडर और 15 लाख के इनामी रविंद्र गंझू को तगड़ा झटका लगा है. गिरफ्तार किया गया नक्सली रविंद्र गंझू का बेहद खास माना जाता था.

जिले के कुडू थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस अधीक्षक लोहरदगा के निर्देश पर एक विशेष टीम गठित कर खूंखार माओवादी दस्ता सदस्य और एक लाख रुपये के इनामी राजा हेमंत असुर उर्फ राजन असुर को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार नक्सली भाकपा माओवादी संगठन की गतिविधियों को चंदवा और कुडू क्षेत्र में फैलाने के उद्देश्य से अवैध हथियारों के साथ जा रहा था. सूचना मिलते ही किस्को अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी वेदांत शंकर के नेतृत्व में एसएसबी 32वीं वाहिनी, कुडू थाना और अन्य सुरक्षा बलों की संयुक्त टीम ने कुडू-चंदवा मार्ग के जंगली इलाके में केरवाडी शिव मंदिर के पास घेराबंदी कर अभियान चलाया.

0
0 views