logo

पीएमश्री शास० क० उ० मा० वि० बरेली में धूमधाम से मनाया गया 'संविधान दिवस', छात्राओं ने प्रतियोगिताओं में दिखाई प्रतिभा

पीएमश्री शासकीय कन्या उमा विद्यालय बरेली में धूमधाम से मनाया गया 'संविधान दिवस', छात्राओं ने प्रतियोगिताओं में दिखाई प्रतिभा
बरेली, 26 नवंबर 2025
पीएमश्री शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, बरेली में 26 नवंबर को 'संविधान दिवस' के उपलक्ष्य में विविध प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय में भारतीय संविधान के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए कई गतिविधियां आयोजित की गईं।
प्रातःकालीन सभा में प्राचार्य श्री यू.एस. अहिरवार ने 'संविधान की प्रस्तावना' का सामूहिक वाचन कराया। इसके अतिरिक्त, छात्राओं के लिए पेंटिंग/पोस्टर मेकिंग/क्राफ्ट और 'संविधान के महत्व' विषय पर भाषण व निबंध लेखन प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गईं। छात्राओं को संवैधानिक लोकतंत्र पर ऑनलाइन क्विज के बारे में भी जानकारी दी गई।
कक्षा 6वीं से 12वीं तक की छात्राओं ने इन प्रतियोगिताओं में उत्साहपूर्वक भाग लिया। परिणाम इस प्रकार रहे:
माध्यमिक स्तर (कक्षा 6वीं से 8वीं):
निबंध प्रतियोगिता: प्रथम स्थान कुमारी मोहिनी अहिरवार (कक्षा 8वीं), द्वितीय स्थान कुमारी निधि कुशवाह (कक्षा 8वीं), तृतीय स्थान कुमारी ज्योति धाकड़ (कक्षा 7वीं)।
पेंटिंग प्रतियोगिता: प्रथम स्थान कुमारी लक्ष्मी सिलावट (कक्षा 8वीं), द्वितीय स्थान कुमारी लक्ष्मी अहिरवार (कक्षा 6वीं), तृतीय स्थान कुमारी मंतशा बी (कक्षा 6वीं)।
उच्च माध्यमिक स्तर:
भाषण प्रतियोगिता: प्रथम स्थान कुमारी अलीशा फातिमा (कक्षा 6वीं), द्वितीय स्थान कुमारी साक्षी आदिवासी, तृतीय स्थान कुमारी सोनिया कोली।
निबंध लेखन प्रतियोगिता: प्रथम स्थान कुमारी पूनम सिलावट (कक्षा 11वीं B), द्वितीय स्थान कुमारी मोनिका अहिरवार (कक्षा 11वीं A1), तृतीय स्थान कुमारी मोनिका अहिरवार (9वीं C)।
पेंटिंग प्रतियोगिता: प्रथम स्थान कुमारी चंचल मरकाम (9वीं B), द्वितीय स्थान कुमारी राधिका गुप्ता (11वीं A2) एवं कुमारी अंशिका (11वीं A2), तृतीय स्थान कुमारी पल्लवी जैन (11वीं C)।
प्रतियोगिता के समापन पर, प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली छात्राओं को प्रभारी प्राचार्या श्रीमती आरती कपूर और वरिष्ठ शिक्षक श्री कमलेश पारासर ने उपहार प्रदान किए और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के समस्त स्टाफ ने भरपूर सहयोग दिया। कार्यक्रम प्रभारी श्रीमती हेमलता याज्ञिक एवं श्री श्यामसुंदर धाकड़ ने सभी स्टाफ सदस्यों का आभार व्यक्त किया।

4
474 views