logo

कैसरगंज में अज्ञात बदमाशों ने महिला को कनपटी पर गोली मारी, मौके पर मौत थाने से 500 मीटर दूर हुई वारदात #craim #बहराइच #कैसरगंज कैसरगंज,बहराइच।

कैसरगंज में अज्ञात बदमाशों ने महिला को कनपटी पर गोली मारी, मौके पर मौत थाने से 500 मीटर दूर हुई वारदात #craim
#बहराइच
#कैसरगंज

कैसरगंज,बहराइच।
थाना क्षेत्र के नगर पंचायत डिहवा खास में बुधवार को एक भयावह वारदात हुई। अज्ञात बदमाशों ने गुड़िया पत्नी राजू ज़ख्मी पर कनपटी में गोली चला दी जिससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई गोली मारकर बदमाश मौके से फरार हो गए
यह घटना थाने से महज 500 मीटर की दूरी पर हुई, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई। मौके पर पुलिस तुरंत पहुंची और क्षेत्र को घेर लिया, लेकिन बदमाश भागने में सफल रहे। मृतक महिला को अस्पताल पहुंचाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया
पुलिस ने अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।

3
113 views