logo

राष्ट्रीय जन विकास योजना का हुआ टोंक राजस्थान में शुभारंभ

राष्ट्रीय जन विकास योजना एनजीओ से संबंधित सभी कानूनी दस्तावेज आज जिला टोंक के सम्मानित कार्यालयों - एसपी कार्यालय, कलेक्ट्रेट कार्यालय और मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद, टोंक में सफलतापूर्वक जमा कर दिए गए हैं।
टोंक के जिला समन्वयक, मोहम्मद शोयब खान भी जमा करने के दौरान उपस्थित थे।

इस दौरान जिला समन्वयक श्री मोहम्मद शोयब खान ने बताया कि राष्ट्रीय ग्रामीण जन विकास योजना (NGO) 13 वर्षो से कार्य कर रही है। संस्था भारत सरकार 80G, 12A नीति आयोग, CSR, E-Anudan ( Ministry of Social Justice & Empowerment Govt. of India) एवं ISO 9001:2015 द्वारा रजिस्टर्ड संस्था है। संस्था का मुख्य उद्देश्य है "व्यवसायिक शिक्षा लाना है, बेरोजगारी दूर भगाना है, भारत को वकसित राष्ट्र बनाना है।"

21
422 views