
सहयोग आशा ट्रस्ट ने बरही प्रखंड के खुर्द ग्राम मे 300 ग्रामीणो के बिच कंबल वितरण का कार्यक्रम किया
रांची : सविधान दिवस के अवसर पर बुधवार को सहयोग आशा ट्रस्ट के पधाधिकारीयों ने हज़ारीबाग़ जिला के बरही प्रखंड स्थित डपोक पंचायत के खुर्द ग्राम मे एक प्रोग्राम के तहत वहां के ग्रामीणों के बिच 300 कंबल का वितरण किया गया।
सर्वप्रथम द्वीप प्रज्वलित कर एवं राष्ट्रीय गान गाकर विधिवत जिला परिषद उपाध्यक्ष किशुन यादव, भाजपा उपाध्यक्ष सह विधायक प्रतिनिधि रमेश ठाकुर एवं सहयोग आशा ट्रस्ट के उपाध्यक्ष दिलीप वर्मा एवं सह सचिव पुईदेन लक्ड़ा (पूनम) , सीताराम सिंह , कार्यक्रम की शुरुवात की गयी ।
कार्यक्रम मे आये अतिथियों का स्वागत फुल माला एवं शॉल ओढ़ाकर ट्रस्ट के अध्यक्ष मिथलेश कुमार ने की एवं आये अतिथियों का परिचय एवं संचालन सीताराम चन्द्रवंशी ने किया ।
विधायक प्रतिनिधि रमेश ठाकुर ने अपने संबोधन मे बताया की सविधांन दिवस पर इस तरह का कायर्क्रम
कर एक सराहनीय कार्य किया गया है , ट्रस्ट के लोगो से अपील कियें की जायदा से जायदा महिला एवं युवा वर्ग के लोगो को जोड़ा जाय साथ ही आयें लोगो से कहा की जो लोग जुड़े नही है जुड़ कर फायदा उठावें।
जिला परिषद उपाध्यक्ष किशुन यादव ने बताया की जिन महिलाओं का शादी के बाद पढ़ाई छुट गयी है वैसे लोग पढ़ाई पुन: चालू करें एवं आगे बड़ने का रास्ता प्रसस्त करें , पढ़ाई है तो सब कुछ है , साथ ही कहा की ट्रस्ट से जुड़कर फायदा उठायें।
ट्रस्ट के उपाध्यक्ष दिलीप वर्मा ने विषय प्रवेश कराते हुये बताया की सहयोग आशा ट्रस्ट बहुत ही कम समय में लंम्बी रेखा खीचते हुये जमीन से जुड़कर कार्य कर रही है, अभी तक ट्रस्ट खुटी, गुमला, लोहरदगा, सिमडेगा मे कार्य कर चुकी है एवं आने वाले समय मे पूरे झारखंड मे हर क्षेत्र मे कार्य करेगी ।
ट्रस्ट के सह सचिव पुनम लक्ड़ा ने स्कीम के बारे मे महिलाओ को बताया की छोटे-छोटे कारोबार कर अपने आपको स्वालंबी बनाया जा सकता है , ट्रस्ट जल्द ही सिमडेगा मे साबुन बनाना चालू कर रही है उससे जुडकर आर्थिक उपार्जन किया जा सकता है , एवं छोटे छोटे समूह बनाकर ट्रस्ट से अर्थिक सहयोग सब्सिडी के अधार पर लेकर अपना अर्थिक स्थिति को मजबुत किया जा सकता है।
ट्रस्ट के लोगो ने ललिता के कार्यो को सराहना करते हुये बताया की ललिता जी ने अकेले मात्र 15 दिनो मे 300 सदस्य बनाकर एक उदाहरण प्रस्तुत किया है , उन्हे सम्मानित कर प्रोत्साहित किया गया ।
इस कार्यक्रम मे रांची से स्वस्थ्य मिशन के संतोष सोनी , मुन्ना यादव , दिपक टेटे , सौमेन टेटे, एनम एलिस एक्का, बलराज यादव , संतोष यादव , सचिन यादव , विद्याधर यादव, इंद्रदेव यादव , कुलदीप यादव एवं अन्य प्रमुख लोग उपास्थित थे।