logo

मुंबई आंतकी हमले में शहीदो को श्रद्धांजलि दी गई।

26 नवंबर 2008 को हूऐ आंतकी हमले में शहीदो को सुभाष चौक, प्रयागराज में
तकनीकी औधोगिक प्रशिक्षण संस्थान के तत्वावधान द्वारा संचालक श्री आशीष जौहरी जी ने श्रद्धा सुमन अर्पित कर और मोमबत्तियां जलाकर श्रद्धांजलि दी।
समाजसेवी सरदार पतविंदर जी ने कहा कि ये देश हमेशा इन‌ वीर जवानो का ऋणी रहेगा।
समाजसेवी सौरभ यादव ने कहा कि जब तक आंतकवाद पर कठोर कार्रवाई नहीं होगी और इजरायल जैसी नीति नहीं अपनाई जाएगी तब तक आंतकवाद पर अंकुश नहीं लगेगा और हर नागरिक की जवाबदेही तय होनी चाहिए।
कार्यक्रम में अभिषेक सक्सेना, सत्यम यादव,रतन, पुखराज और हरमन सिंह जी उपस्थित जन समूह रहा।

28
1547 views