logo

राजस्थान भाजपा की नई टीम का ऐलान: मदन राठौड़ की कार्यकारिणी में 34 दिग्गजों को मिली जगह, लंबे इंतजार के बाद सूची जारी

जयपुर, डिजिटल डेस्क |
लंबे समय से चल रहे मंथन और कयासों के बाद आखिरकार भारतीय जनता पार्टी, राजस्थान ने गुरुवार को अपनी प्रदेश कार्यकारिणी (State Executive) की घोषणा कर दी है। प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा के निर्देशानुसार 34 पदाधिकारियों की सूची जारी की, जिसमें अनुभवी चेहरों के साथ-साथ नए ऊर्जावान नेताओं को भी संगठन में अहम जिम्मेदारी दी गई है।
​साधे गए जातीय और क्षेत्रीय समीकरण
घोषित की गई सूची में 9 उपाध्यक्ष, 4 महामंत्री और 7 प्रदेश मंत्री बनाए गए हैं। पार्टी ने इस कार्यकारिणी के जरिए प्रदेश के अलग-अलग क्षेत्रों और जातिगत समीकरणों को साधने की पूरी कोशिश की है।
​इन्हें मिली बड़ी जिम्मेदारी:
पार्टी ने सरदार सुरेंद्रपाल सिंह टी.टी. (श्रीगंगानगर) और डॉ. ज्योति मिर्धा (नागौर) जैसे कद्दावर नेताओं को प्रदेश उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी है। वहीं, सीकर के श्रवण सिंह बगड़ी और हनुमानगढ़ के कैलाश मेघवाल को प्रदेश महामंत्री बनाया गया है।
​कार्यकारिणी एक नजर में:
​प्रदेश उपाध्यक्ष (9): नाहर सिंह जोधा, मुकेश दाधीच, बिहारी लाल विश्नोई, छगन माहुर, हकुरु मईडा, डॉ. ज्योति मिर्धा, अलका मून्दड़ा, सरिता गैना और सुरेंद्रपाल सिंह टी.टी.।
​प्रदेश महामंत्री (4): श्रवण सिंह बगड़ी, कैलाश मेघवाल, भूपेन्द्र सैनी, मिथिलेश गौतम।
​प्रदेश मंत्री (7): नारायण मीणा, अजीत मांडन, अपूर्वा सिंह, आईदान सिंह भाटी, एकता अग्रवाल, नारायण पुरोहित, सीताराम पोसवाल।
​कोषाध्यक्ष: पंकज गुप्ता (चुरू)।
​इसके अलावा पार्टी ने प्रवक्ताओं, मीडिया प्रभारी और आईटी सेल के प्रभारियों की भी घोषणा कर दी है। जयपुर देहात से कुलदीप धनकड़ और रामलाल शर्मा को प्रवक्ता बनाया गया है।
​यहाँ देखें नई कार्यकारिणी की पूरी सूची:
​🔹 प्रदेश उपाध्यक्ष (Vice Presidents):
​सरदार सुरेंद्रपाल सिंह टी.टी. (श्रीगंगानगर)
​नाहर सिंह जोधा (पाली)
​मुकेश दाधीच (झुंझुनूं)
​बिहारी लाल विश्नोई (बीकानेर)
​छगन माहुर (कोटा)
​हकुरु मईडा (बांसवाड़ा)
​डॉ. ज्योति मिर्धा (नागौर)
​अलका मून्दड़ा (उदयपुर)
​सरिता गैना (अजमेर)
​🔹 प्रदेश महामंत्री (General Secretaries):
​श्रवण सिंह बगड़ी (सीकर)
​कैलाश मेघवाल (हनुमानगढ़)
​भूपेन्द्र सैनी (दौसा)
​मिथिलेश गौतम (अजमेर)
​🔹 प्रदेश मंत्री (Secretaries):
​नारायण मीणा (जयपुर)
​अजीत मांडन (जयपुर)
​अपूर्वा सिंह (बीकानेर)
​आईदान सिंह भाटी (जैसलमेर)
​एकता अग्रवाल (जयपुर)
​नारायण पुरोहित (सिरोही)
​सीताराम पोसवाल (सवाई माधोपुर)
​🔹 अन्य महत्वपूर्ण नियुक्तियाँ:
​कोषाध्यक्ष: पंकज गुप्ता (चुरू)
​सहकोषाध्यक्ष: डॉ. श्याम अग्रवाल (जयपुर)
​प्रकोष्ठ प्रभारी: विजेन्द्र पूनिया (हनुमानगढ़)
​कार्यालय सचिव: मुकेश पारीक (जयपुर)
​🔹 प्रवक्ता (Spokespersons):
कैलाश वर्मा, कुलदीप धनकड़, रामलाल शर्मा, मदन प्रजापत (सभी जयपुर देहात), दशरथ सिंह (बीकानेर), राखी राठौड़, स्टेफी चौहान (जयपुर)।
​🔹 मीडिया व सोशल मीडिया:
​मीडिया प्रभारी: प्रमोद कुमार वशिष्ठ (जयपुर)
​सोशल मीडिया प्रभारी: हीरेन्द्र कौशिक (जयपुर)
​आई.टी. प्रभारी: अविनाश जोशी (बीकानेर)
​जातीय समीकरणों का रखा ख्याल:
नई टीम में अनुभव और युवा जोश का संतुलन बनाया गया है। लोकसभा चुनावों को ध्यान में रखते हुए हर संभाग को प्रतिनिधित्व देने की कोशिश की गई है।

2
982 views