logo

रुद्रपुर में बड़ा खुलासा! जीजा पर गंभीर धोखाधड़ी का आरोप

जीजा पर बड़ा आरोप...सास की जमीन पर लिया 20 लाख लोन, चार करोड़ की जमीन 30 लाख में बेची

रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के भदईपुरा निवासी युवक ने अपने जीजा पर धोखाधड़ी के गंभीर आरोप लगाए हैं। उसका कहना है कि जीजा ने मां के नाम पर दर्ज चार करोड़ की जमीन 30 लाख में बेच दी। इससे पहले उसने जमीन के कागजात पर 20 लाख का लोन ले लिया था। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

वार्ड 14 भदईपुरा निवासी संतोष कुमार ने पुलिस को बताया कि उसकी बहन का विवाह 23 साल पहले बहेड़ी बरेली निवासी एक व्यक्ति से हुआ था। विवाह के कुछ साल बाद उसकी बहन, जीजा व बच्चे रुद्रपुर आकर उनके साथ ही रहने लगे। सभी भाइयों ने मिलकर बहन व जीजा को साढ़े पांच लाख का एक प्लाट लेकर भदईपुरा में दे दिया।

संतोष के अनुसार उनकी मां के नाम पर रुद्रपुर में छह एकड़ जमीन है। मां शारीरिक और मानसिक रूप से बीमार है। आरोप है कि मां की बीमारी का जीजा ने फायदा उठाया। जीजा ने बहन और छोटी बहन को अपने षड्यंत्र में शामिल किया। उनकी मां चमेली को बैंक ले गए और वर्ष 2018 में 20 लाख रुपये लोन जमीन के कागजात से करवा लिए लेकिन किश्त जमा नहीं की।

जब नोटिस आया तो उन्हें मामले की जानकारी हुई। इस पर उन्होंने दो एकड़ जमीन बहेड़ी में बेचकर ब्याज समेत 24 लाख रुपये बैंक के चुकाए। पांच अप्रैल 2025 को वह लोग घर पर नहीं थे। इस दौरान उसका जीजा और दोनों बहन उसकी मां चमेली देवी को विधवा पेंशन के कागजात बनाने के बहाने ले गए और उसके मां के नाम पर दर्ज चार करोड़ रुपये कीमत की जमीन को 30 लाख रुपये का फर्जी सौदा दिखाकर बेच दिया।

आठ अप्रैल को वह एक बार फिर उसकी मां को अपने साथ ले गए और दो बीघा जमीन अपने नाम ट्रांसफर करवा ली। पता चलते पर उसने व उसके दोनों भाइयों ने विरोध किया। जीजा अब धमकी दे रहा है।

4
219 views