logo

नगर पंचायत बृजमनगंज में वेंडिंग जोन की शुरुआत ऐनाउंसमेंट कर पटरी व्यवसायों को दी गई जानकारी



बृजमनगंज,महाराजगंज l
नगर पंचायत बृजमनगंज ने शहर को जाम की समस्या से मुक्त करने के उद्देश्य से सब्जी, ठेला और पटरी व्यवसायियों को वेंडिंग जोन में शिफ्ट करने का निर्णय लिया है। इसके लिए वार्ड नंबर 15 में सब्जी मंडी वेंडिंग जोन का निर्माण कराया गया है, जिसमें दुकानदारों के लिए 36 कमरे बनाए गए हैं।

*किराया और सुविधाएं*

नगर पंचायत ने वेंडिंग जोन में दुकानदारों से रजिस्ट्रेशन के बाद प्रति माह ₹300 किराया लेने का निर्णय लिया है। हालांकि, खाली भूमि पर और ठेले पर लगाने वाले दुकानदारों से कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा।

*नियमों का पालन अनिवार्य*

नगर पंचायत ने अस्थाई दुकान लगाने वाले सब्जी विक्रेता और पटरी व्यवसायियों को अनाउंसमेंट के माध्यम से सूचित किया है कि वे अपनी दुकानें वेंडिंग जोन में लगाएं। नियमों का पालन न करने वालों पर विधिक कार्रवाई की जाएगी।

*नगर पंचायत की पहल*

नगर पंचायत अध्यक्ष राकेश जयसवाल ने बताया कि वेंडिंग जोन का निर्माण शहर को साफ और सुव्यवस्थित बनाने के उद्देश्य से किया गया है। उन्होंने दुकानदारों से सहयोग की अपील की है l इस दौरान अधिकारी ई ओ सुरभि मिश्रा, सभासद झीनक विश्वकर्मा, सभासद धर्मेंद्र चौरसिया, नगर पंचायत कर्मचारी कासिम दीपक विश्वकर्मा, सागर कनौजिया सहित अनेक लोग मौजूद रहे l

227
10935 views