पत्रकारों से दुर्व्यवहार बर्दाश्त नहीं, प्रदेश अध्यक्ष सुमित कुमार बैरवा ने दी सख़्त चेतावनी
जयपुर - पत्रकार सुरक्षा सेवा समिति के प्रदेश अध्यक्ष सुमित कुमार बैरवा ने साफ कहा कि अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा पत्रकारों के साथ किसी भी प्रकार का गलत व्यवहार या भेदभावपूर्ण रवैया अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि किसी विभाग में सूचना देने में बाधा डाली गई या पत्रकारों से दुर्व्यवहार किया गया तो संगठन के सभी पत्रकार मिलकर संबंधित विभागीय अधिकारियों के लिखित शिकायत दर्ज कराई जाएगी। प्रदेश अध्यक्ष सुमित कुमार बैरवा ने स्पष्ट किया कि पत्रकारों की गरिमा और सुरक्षा सर्वोपरि है, और इसके लिए समिति हर स्तर पर संघर्ष करेगी।