logo

ब्रेकिंग न्यूज़ – शामली से बड़ी खबर शामली में ओवरलोडिंग वाहनों का आतंक – आरटीओ की मिलीभगत पर सवाल, नियमों की धज्जियाँ उड़ाई जा रहीं

रिपोर्ट सुमित कुमार उपाध्याय



ब्रेकिंग न्यूज़ – शामली से बड़ी खबर

शामली में ओवरलोडिंग वाहनों का आतंक – आरटीओ की मिलीभगत पर सवाल, नियमों की धज्जियाँ उड़ाई जा रहीं

शामली जनपद में ओवरलोडिंग वाहनों का तांडव लगातार बढ़ता जा रहा है।
रेत से भरे भारी वाहन — जिनमें कई बिना नंबर प्लेट के भी चल रहे हैं — सड़कों पर खुलेआम दौड़ते दिख रहे हैं।

सबसे बड़ा सवाल यह है कि जब जिले में आरटीओ और पुलिस की चेकिंग चलती रहती है, तो आखिर इतने भारी-भरकम ओवरलोड वाहनों को पकड़ने से कौन रोक रहा है?

आरटीओ पर गंभीर आरोप — मिलीभगत की चर्चा तेज

स्थानीय लोगों का आरोप है कि शामली आरटीओ की मिलीभगत के बिना इतने बड़े पैमाने पर ओवरलोडिंग संभव ही नहीं है।
मिली जानकारी के अनुसार कई वाहनों को बिना चालान कार्रवाई के, नियमों को ताक पर रखकर पास कराया जा रहा है।

ओवरलोड वाहन, बिना नंबर प्लेट — कानून का खुला उल्लंघन

शहर में ऐसे कई वाहन दिखाई दे रहे हैं जो—

बिना नंबर प्लेट

रेत और मिट्टी से ओवरलोड

तय वजन सीमा से कई गुना अधिक लोड

बिना फिटनेस और बिना सही दस्तावेज के चल रहे हैं


ये वाहन न सिर्फ सड़क सुरक्षा के लिए खतरा हैं, बल्कि हादसों की बड़ी वजह भी बनते हैं।

किसके इशारे पर चल रहा है ये खेल?

अवैध खनन माफिया और कुछ अधिकारियों के बीच मिलीभगत की चर्चा ज़ोरों पर है।
अगर आरटीओ ईमानदारी से कार्रवाई करे तो एक भी ओवरलोड वाहन सड़क पर दिखाई नहीं देगा।

जनता का सवाल – क्या आरटीओ पर चलेगी कार्रवाई?

लोग मांग कर रहे हैं कि शामली आरटीओ के खिलाफ तुरंत:

जांच बैठाई जाए

अवैध वसूली की पूछताछ हो

ओवरलोड वाहनों पर सख्त चालानी कार्रवाई हो

0
101 views