logo

सभी प्राइवेट स्कूलों के सिलेबस और सरकारी स्कूलों के सिलेबस एक होने के सम्बन्ध मे ज्ञापन दिया जाएगा

सवा में
शिक्षा विभाग, जिलाधिकारी, मुख्य मंत्री जी, प्रधानमंत्री जी, सभी सम्मानित विभाग महोदय

विषय -
सभी प्राइवेट स्कूलों के सिलेबस और सरकारी स्कूलों के सिलेबस एक होने के सम्बन्ध मे

श्रीमान जी
निवेदन है कि माननीय जिलाधिकारी महोदय जी निवेदन है कि सभी सरकारी स्कूलों और प्राइवेट स्कूलों के सिलेबस एक होने के सम्बन्ध में आपसे निवेदन है कि सभी सिलेबस एक करने की कृपा करें। ताकि छोटे छोटे गरीबों और अमीरों के बच्चे एक शिक्षा ले सके। माननीय जी निवेदन है कि आपका बच्चा और विधायक, सांसद, डाक्टर, एसडीएम का बच्चा एक शिक्षा ले सके। और सबको समान का अधिकार मिल सके। मै अखिलेश भ्रष्टाचार विरोधी मोर्चा आपसे निवेदन करता है कि सभी सिलेबस एक कर दिए जाए और तो और सभी नेता, व अधिकारी के बच्चे सरकारी स्कूलों में अपनी शिक्षा पूरी करे। अब सरकार से यही मांग है आपका नारा हमारा नारा भ्रष्टाचार और भ्रष्टाचारियो से मुक्त हो भारत हमारा,।

60
1143 views