
पुलिस अधीक्षक महोबा ने की जनसुनवाई, फरियादियों की समस्याएँ ध्यानपूर्वक सुनीं
📰 पुलिस अधीक्षक महोबा ने की जनसुनवाई, फरियादियों की समस्याएँ ध्यानपूर्वक सुनीं
महोबा।
पुलिस अधीक्षक महोबा श्री प्रबल प्रताप सिंह द्वारा पुलिस कार्यालय महोबा में जनसुनवाई का आयोजन किया गया, जहां उन्होंने फरियादियों की समस्याओं को धैर्यपूर्वक सुना और त्वरित समाधान का आश्वासन दिया।
जनसुनवाई के दौरान एसपी ने प्रत्येक प्रकरण के त्वरित, पारदर्शी और निष्पक्ष निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश जारी किए। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और प्रत्येक पीड़ित को न्याय मिलना सुनिश्चित किया जाएगा।
मिशन शक्ति 5.0 के तहत एसपी ने महिला फरियादियों से संवाद करते हुए उन्हें सुरक्षा संबंधी प्रावधानों, अधिकारों तथा शिकायत दर्ज करने की पूरी प्रक्रिया के बारे में विस्तार से अवगत कराया। महिलाओं को निडर होकर अपनी बात रखने और न्याय की लड़ाई में आगे आने के लिए भी प्रोत्साहित किया गया।
कार्यक्रम के दौरान पुलिस प्रशासन ने पुनः यह संदेश दिया कि पीड़ितों की सहायता और सुरक्षा उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है।