logo

वेंडिंग जोन में जाने को लेकर पटरी व्यवसाईयों में असमंजस जैसी स्थिति बंद रही दुकाने

*वेंडिंग जोन में जाने को लेकर पटरी व्यवसाईयों में असमंजस जैसी स्थिति बंद रही दुकाने*

AIMA न्यूज एजेंसी
बृजमनगंज, महाराजगंज - नगर पंचायत बृजमनगंज द्वारा मछली मंडी वार्ड नंबर 15 में बनाए गए नवनिर्मित वेंडिंग जोन में जाने को लेकर पटरी व्यवसाईयों में असमंजस जैसी स्थिति है, जिसके कारण आज कस्बे में दुकानें बंद हैं।

अधिशासी अधिकारी सुरभि मिश्रा ने बताया कि वेंडिंग जोन छोटे पटरी व्यवसाईयों के लिए तैयार किया गया है, जिसमें पटरी व्यवसाई अपने नाम से रूम एलाट करा सकते हैं। मासिक किराया 300 रुपए प्रतिमाह है, जबकि बिना कमरे वालों के लिए कोई शुल्क नहीं है।

वहीं पटरी व्यवसाईयों का कहना है कि नगर पंचायत कस्बे से सारी दुकान वेंडिंग जोन में नहीं जा रही हैं, केवल रोड की ही दुकान वेंडिंग जोन में जाने से उनका नुकसान होगा और उनकी चली चलाई दुकाने मर जाएंगे। उनका कहना है कि नगर पंचायत कस्बे के सभी पटरी व अस्थाई व्यवसाईयों को एक साथ वेंडिंग जोन भेजा जाए, ऐसा न करने की स्थिति में उनकी चली चलाई दुकान टूट जाएंगी और रोजगार मर जाएंगे।

डर और विधिक कार्रवाई के डर से आज सभी पटरी व्यवसाय अपनी दुकान बंद किए हैं, जिससे कस्बे में खासा बंद का असर दिखाई दे रहा है। सभी छोटे व्यापारी अपनी दुकान बंद कर अपनी बातों और समस्याओं को नगर अध्यक्ष व अधिशासी अधिकारी से मिलकर बताना चाहते हैं, जिससे सामने आने वाली समस्याओं का समाधान हो सके।

155
6844 views