logo

28 नवम्बर बेमेतरा में कांग्रेस की भूख हड़ताल:_ ‘गौमाता की जान रक्षा, किसानों की फसल सुरक्षा’ की मांग पर आंदोलन तेज

बेमेतरा, 27 नवम्बर 2025

जिले में लगातार हो रही गौमाता की अकाल मृत्यु, चारा-पानी की किल्लत और किसानों की फसलों को हो रहे नुकसान के मुद्दे पर कांग्रेस ने मोर्चा खोलते हुए भूख हड़ताल का ऐलान किया है। जिला कांग्रेस कमेटी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि 28 नवम्बर, शुक्रवार दोपहर 12:30 बजे सिग्नल चौक, बेमेतरा में जनपद पंचायत बेमेतरा के सदस्य दीपक सिंह दिनकर प्रशासन की “कुंभकर्णी नींद” तोड़ने के लिए भूख हड़ताल पर बैठेंगे।

जिला कांग्रेस कमेटी ने बताया कि यह आंदोलन “गौमाता की जान रक्षा—किसानों की फसल की सुरक्षा” की मांग को बुलंद करने के लिए आयोजित किया जा रहा है। कांग्रेस का आरोप है कि प्रशासनिक लापरवाही के कारण न तो गौवंश के लिए समुचित चारा-पानी की व्यवस्था की जा रही है और न ही किसानों की फसलों की सुरक्षा हो पा रही है।

इस भूख हड़ताल को समर्थन देने के लिए जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक आशीष छाबड़ा समेत वरिष्ठ पदाधिकारी, पूर्व पदाधिकारी, ब्लॉक एवं शहर अध्यक्ष, महिला कांग्रेस, किसान कांग्रेस, सेवा दल, युवा कांग्रेस, एनएसयूआई, विभिन्न प्रकोष्ठों के प्रतिनिधि तथा जनपद-नगर निकायों के निर्वाचित सदस्य बड़ी संख्या में पहुंचेंगे।

जिला कांग्रेस कमेटी ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों और आम नागरिकों से अपील की है कि 28 नवम्बर को 12:30 बजे सिग्नल चौक में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित हों, ताकि प्रशासन को जगाया जा सके और भाजपा सरकार को वास्तविक स्थिति का अंदाज़ हो।
प्रेस विज्ञप्ति प्रभारी:महामंत्री ललित विश्वकर्मा जिला कांग्रेस कमेटी, बेमेतरा।

64
2289 views
1 comment  
  • DEEPAK PANDEY

    Mp सरकार ने संतोष वर्मा को निलंबित कर कारण बताओ नोटिस जारी किया है और 7 दिन का समय दिया गया है। जानकारी सूत्रों के अनुसार