logo

बढ़ती ठंड के मद्देनजर शैल्टरहोम की व्यवस्था एवं चाक चौबंद करने के नगरायुक्‍त ने दिए निर्देश

आगरा। शीत ऋतु के आगमन को देखते हुए नगर निगम प्रशासन निराश्रितों के लिए सुरक्षित और सुविधाजनक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने में जुट गया है। नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल ने इंजीनियरिंग विंग के अधिकारियों को निर्देश जारी करते हुए कहा है कि शहर में संचालित सभी शेल्टर होम की आवश्यक व्यवस्थाओं को अगले दो दिनों में पूरी तरह दुरुस्त कर दिया जाए । नगर आयुक्त द्वारा मुख्य अभियंता सिविल, अधिशासी अभियंता सिविल, सहायक अभियंता सिविल और समस्त अवर अभियंताओं को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा है कि ठंड बढ़ने पर आश्रय स्थलों में रहने वाले निराश्रित लोगों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। सभी शेल्टर होम में बेड, कंबल, रोशनी, स्वच्छता, पेयजल और सुरक्षा संबंधी इंतजामों की तत्काल समीक्षा कर कमियों को दूर किया जाए। नगरायुक्‍त का कहना है कि शीत लहर के दौरान सड़क पर रहने वाले लोगों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है। ऐसे में यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि हर शेल्टर होम पूरी क्षमता के साथ कार्यरत रहे और जरूरत पड़ने पर अतिरिक्त इंतजाम भी किए जाएँ। नगर आयुक्त ने स्पष्ट चेतावनी दी है कि निर्धारित समयसीमा के भीतर निर्देशों का पालन न करने पर संबंधित अधिकारियों की जवाबदेही तय की जाएगी

1
66 views