logo

नगरोदय व अमृत योजना की रफ्तार तेज: महापौर व नगर आयुक्त ने विकास कार्यों का किया संयुक्त निरीक्षण

आगरा। मुख्यमंत्री नगरोदय और अमृत योजना के तहत आगरा शहर में जारी विभिन्न विकास कार्यों की प्रगति का आज महापौर हेमलता दिवाकर कुशवाह और नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल ने संयुक्त रूप से निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी कार्य उच्च गुणवत्ता के साथ और निर्धारित समयावधि में पूर्ण किए जाएं। निरीक्षण की शुरुआत अमृत योजना के अंतर्गत पालीवाल पार्क के सौंदर्यीकरण कार्यों से हुई। महापौर और नगर आयुक्त ने पार्क में चल रहे पाथवे, लैंडस्केपिंग, लाइटिंग और हरियाली से जुड़े कार्यों का बारीकी से जायजा लिया। इसके साथ ही मुख्यमंत्री नगरोदय योजना के तहत पालीवाल पार्क परिसर में स्थित जोंस लाइब्रेरी और टाउनहॉल के जीर्णोद्धार कार्य का भी निरीक्षण किया गया। अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि ऐतिहासिक महत्व की इन इमारतों के पुनरुद्धार में पारंपरिक स्वरूप को यथासंभव बनाए रखते हुए आधुनिक सुविधाओं का समावेश किया जाए। इसके बाद उन्होंने कालिंदी विहार, टेढ़ी बगिया में मुख्यमंत्री नगरोदय योजना के तहत विकसित किए जा रहे बुद्धा पार्क का दौरा किया। महापौर ने कहा कि यह पार्क क्षेत्र के नागरिकों के लिए एक नया शांत व आकर्षक सार्वजनिक स्थल बनेगा। उन्होंने पार्क में चल रहे सिविल व लैंडस्केप कार्यों की गुणवत्ता की भी जांच की। निरीक्षण का अंतिम चरण जलेसर रोड पर निर्माणाधीन धोबी घाट में रहा। महापौर और नगर आयुक्त ने यहां कार्य की प्रगति और उपयोगिता पर अधिकारियों से विस्तार से जानकारी ली तथा समय पर कार्य पूरा कराने के निर्देश दिए, ताकि स्थानीय लोगों को जल्द ही इस सुविधा का लाभ मिल सके।
निरीक्षण के दौरान अधिशासी अभियंता अरविंद श्रीवास्तव, सहायक अभियंता जी. बेग, तथा अवर अभियंता हरी ओम और ललित अग्रवाल के अलावा कंसल्टेंट आर्किटेक्ट और ठेकेदार भी मौजूद रहे। महापौर ने कहा कि शहर के विकास के इन सभी कार्यों को तय समय पर पूरा करना प्राथमिकता है, ताकि आमजन को बेहतर नागरिक सुविधाएं उपलब्ध कराई जा सकें। नगर आयुक्त ने भी अधिकारियों को निर्देशित किया कि किसी भी स्तर पर लापरवाही पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी।

0
0 views