logo

मैदपुरा ग्रामवासियों ने किया विद्यालय विकास हेतु 4 लाख का आर्थिक सहयोग, राज्य सरकार से मिलेगा 6 लाख का अतिरिक्त अनुदान

राकेश अग्रवाल संवाददाता
सवाई माधोपुर, 27 नवम्बर। जिला प्रशासन एवं शिक्षा विभाग के संयुक्त तत्वाधान में तथा जिला कलक्टर काना राम के मार्गदर्शन में संचालित नवाचार “भविष्य की उड़ान” के सकारात्मक प्रभाव अब पूरे जिले में दिखाई देने लगे हैं। इसी कड़ी में मैदपुरा के ग्रामवासियों ने अपने गांव के राजकीय विद्यालय के भौतिक विकास हेतु एक मिसाल पेश करते हुए जनसहयोग का महत्वपूर्ण कदम बढ़ाया है।
ग्रामवासियों एवं राजकीय प्राथमिक विद्यालय मैदपुरा के विद्यालय स्टाफ ने सामूहिक सहयोग और सामाजिक उत्तरदायित्व की भावना का परिचय देते हुए कुल 4 लाख की राशि एकत्रित की। इस राशि का चैक मुख्यमंत्री जनसहभागिता विद्यालय विकास योजना के अंतर्गत जमा करवाने के लिए विद्यालय के प्रधानाध्यापक आशीष राजौरा द्वारा सीईओ जिला परिषद गौरव बुढ़ानिया, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी मीना लसाड़िया, एडीपीसी दिनेश कुमार गुप्ता तथा जिला शिक्षा अधिकारी हरकेश मीणा की उपस्थिति में जिला कलक्टर काना राम को सुपुर्द किया गया।
कार्यक्रम के दौरान एडीपीसी दिनेश कुमार गुप्ता ने बताया कि मैदपुरा ग्रामवासियों की यह पहल जिले के अन्य विद्यालयों के लिए प्रेरणा स्रोत बन रही है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जनसहभागिता विद्यालय विकास योजना के अंतर्गत प्राप्त राशि का 40 प्रतिशत हिस्सा जनसहयोग से और 60 प्रतिशत हिस्सा राज्य सरकार द्वारा उपलब्ध कराया जाता है। इस मॉडल से विद्यालयों में भौतिक सुविधाओं का विस्तार तेजी से संभव हो रहा है।
कार्यक्रम अधिकारी हेमराज मीणा ने बताया कि मैदपुरा ग्रामवासियों द्वारा जुटाई गई राशि के आधार पर अब विद्यालय को राज्य सरकार से अतिरिक्त 6 लाख का अनुदान प्राप्त होगा। इस प्रकार विद्यालय के लिए कुल 10 लाख की राशि भौतिक विकास कार्यों के लिए स्वीकृत हो गई है। इस धनराशि का उपयोग विद्यालय में नए कक्षा-कक्ष निर्माण, मरम्मत कार्य, सुविधाओं के विस्तार तथा विद्यार्थियों के लिए आवश्यक अधोसंरचनात्मक सुधारों में किया जाएगा। उन्होंने बताया कि जनसहयोग की इस महत्वपूर्ण भागीदारी से न केवल विद्यालय के विकास को गति मिलेगी, बल्कि विद्यार्थियों के अध्ययन वातावरण में भी गुणात्मक सुधार होगा, जिससे शिक्षा की गुणवत्ता में उल्लेखनीय वृद्धि होगी।
इस अवसर पर सहायक निदेशक कालूराम बैरवा, विद्यालय प्रबंधन समिति अध्यक्ष राधाकृष्ण मीणा, छीतर मीणा, हंसराज डीलर, सरदार मीणा, शिवराम मीणा, मूलचंद माली सहित अनेक ग्रामवासी उपस्थित रहे। सभी उपस्थित जनों ने इस सामूहिक प्रयास की सराहना करते हुए भविष्य में भी विद्यालय के विकास कार्यों में निरंतर योगदान देने का संकल्प व्यक्त किया।

40
720 views