logo

धनसिंह कोतवाल जी की जयंती पर भव्य आयोजन, पवन गुर्जर बने राष्ट्रीय अध्यक्ष

अमर शहीद धनसिंह कोतवाल गुर्जर जी की जयंती पर उनकी जन्मभूमि स्थित शहीद स्थल पर जन्मोत्सव बड़ी श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में क्षेत्र के जिम्मेदार लोगों ने कोतवालजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और लड्डू वितरित किए। सर्व समाज की सहमति से पवन गुर्जर को भारतीय किसान यूनियन धनसिंह कोतवाल का राष्ट्रीय अध्यक्ष घोषित किया गया।

राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने जाने पर पवन गुर्जर ने कहा कि बुजुर्गों और युवा साथियों ने जो जिम्मेदारी उन्हें पगड़ी बांधकर सौंपी है, वह जीवनभर उस पगड़ी का मान रखेंगे। उन्होंने कहा कि संगठन किसानों और मजदूरों की आवाज़ बनेगा तथा अमर शहीद धनसिंह कोतवाल के शौर्य और बलिदान को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य करेगा। पवन गुर्जर ने कहा कि अब अपनी ताकत खुद बनकर किसानों व मजदूरों के अधिकारों की लड़ाई लड़नी होगी। जहाँ खेत जलेगा, वहाँ संगठन की आवाज़ गूंजेगी और जहाँ मजदूर रोएगा, वहाँ संगठन खड़ा मिलेगा।

उन्होंने बताया कि एक माह के भीतर लखनऊ में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर राष्ट्रीय व प्रदेश स्तर की कार्यकारिणी तथा जिला अध्यक्षों की घोषणा की जाएगी। कार्यक्रम की अध्यक्षता गुरुजी कृष्णपाल चपराणा पावटी ने की और संचालन जितेन्द्र शर्मा ने किया। बड़ी संख्या में ग्रामीण व युवा कार्यक्रम में उपस्थित रहे।

लेख: ऋषभ पराशर, राष्ट्रीय अध्यक्ष, AIMA मीडिया युवा प्रकोष्ठ

8
816 views