
सचिन उद्योगनगर सहकारी मंडली लिमिटेड के संस्थापक तथा आजीवन अध्यक्ष स्वर्गीय हसमुखभाई होजीवाला की चौबीसवीं पुण्यतिथि
सचिन उद्योगनगर सहकारी मंडली लिमिटेड के संस्थापक तथा आजीवन अध्यक्ष स्वर्गीय हसमुखभाई होजीवाला की चौबीसवीं पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में मंडली, सुरत मानव सेवा संघ “छायडो” और लोकसमर्पण रक्तदान केंद्र के संयुक्त उपक्रम से आज रक्तदान शिविर तथा निःशुल्क सर्वरोग निदान कैंप का भव्य आयोजन किया गया।
मंडली की पानी की टंकी के पास स्थित कार्यालय में 27/11/2025 को सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक आयोजित इस शिविर में उद्योगनगर क्षेत्र के छोटे और बड़े कारखानों में कार्यरत मजदूरों, कर्मचारियों तथा स्थानीय नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कैंप में ब्लड प्रेशर, डायबिटीज, आंख, त्वचा, हड्डी संबंधी रोग समेत विभिन्न बीमारियों की प्राथमिक जांच और परामर्श की सुविधाएं उपलब्ध कराई गईं।
रक्तदान शिविर को भी लोगों ने अच्छा प्रतिसाद दिया और बड़ी संख्या में नागरिकों ने स्वेच्छा से रक्तदान कर मानवसेवा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दिखाई। पूरे आयोजन का संचालन चिकित्सा टीमों और सेवाभावी स्वयंसेवकों द्वारा सुव्यवस्थित तरीके से किया गया।
कार्यक्रम के दौरान संदीपभाई होजीवाला, मंडली का स्टाफ, जतिनभाई देसाई, अभिषेक देसाई, अशोकभाई पटेल, सतीषभाई शाह सहित अनेक सदस्य और सामाजिक अग्रणी उपस्थित रहे। शिविर में आने वाले सभी लोगों के लिए भोजन और आवश्यक सुविधाओं की विशेष व्यवस्था भी की गई थी।
मंडली की ओर से बताया गया कि स्वर्गीय हसमुखभाई होजीवाला के सेवाभावी स्वभाव और समाजहित के कार्यों की स्मृति में हर वर्ष इस प्रकार की मानवसेवा आधारित गतिविधियों का आयोजन किया जाता है।