logo

*गैरसरकारी संगठन दिशा एक प्रयास का संकल्प, साल भर में बनाएंगे बाल विवाह मुक्त भोजपुर*

पूरे देश से बाल विवाह को जड़ से समाप्त करने के उद्देश्य से भारत सरकार द्वारा शुरू की गई 100 दिवसीय विशेष कार्ययोजना से उत्साहित गैरसरकारी संगठन दिशा एक प्रयास ने कहा है कि वह भोजपुर जिले को आने वाले एक वर्ष के भीतर बाल विवाह मुक्त बनाने के लक्ष्य के साथ बिभिन्न सरकारी बिभागों और समुदायों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम करेगी। ‘100 दिवसीय गहन जागरूकता अभियान’ जिसे ‘बाल विवाह मुक्त भारत’ कार्यक्रम के एक वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर शुरू किया गया है, एक सुव्यवस्थित रणनीति पर आधारित है। इस अभियान में स्कूलों और शैक्षणिक संस्थानों, विवाह संपन्न कराने वाले धार्मिक स्थलों, विवाह में सेवाएं देने वाले पेशेवर सेवा प्रदाताओं तथा अंतिम चरण में पंचायतों एवं नगरपालिका वार्डों पर विशेष ध्यान दिया जाएगा, ताकि बच्चों के खिलाफ इस सदियों पुराने अपराध का अंत सुनिश्चित किया जा सके।
दिशा एक प्रयास देश में बाल अधिकारों के संरक्षण से जुड़े नागरिक समाज संगठनों के सबसे बड़े नेटवर्क जस्ट राइट्स फॉर चिल्ड्रेन का सहयोगी संगठन है। इस नेटवर्क के 451 जिलों में 250 से अधिक सहयोगी संगठन सक्रिय हैं, जिन्होंने पिछले एक वर्ष में देशभर में एक लाख से अधिक बाल विवाह रोके हैं।
‘बाल विवाह मुक्त भारत’ अभियान के एक वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर दिशा एक प्रयास द्वारा भोजपुर जिले में व्यापक स्तर पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए। स्कूलों, ग्रामीण समुदायों, संस्थानों और सार्वजनिक स्थलों पर बाल विवाह के खिलाफ शपथ समारोह, जागरूकता संवाद और रैलियों का आयोजन किया गया। इस दौरान संगठन ने जनसमुदाय को बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम की कानूनी जानकारी प्रदान की और बताया कि बाल विवाह में प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से शामिल होने, सहयोग करने या सुविधा उपलब्ध कराने वाले — चाहे वे शादी में आए मेहमान हों, कैटरर्स, टेंट हाउस संचालक, बैंड-बाजा वाले, सजावट वाले या विवाह सम्पन्न कराने वाले पुरोहित — सभी को कानूनन दंडित किया जा सकता है।
जिला प्रशासन और कानून लागू करने वाली एजेंसियों के साथ करीबी समन्वय में कार्य करते हुए दिशा एक प्रयास ने पिछ्ले एक वर्ष में भोजपुर जिले में 1200 बाल विवाह रुकवाएं हैं।
सरकार की इस पहल का स्वागत करते हुए दिशा एक प्रयास की प्रतिनिधि कुमारी सुनिता सिंह ने कहा,
“यह 100 दिवसीय गहन अभियान देश की दिशा बदलने वाला साबित होगा और हमें प्रधानमंत्री के विकसित भारत के लक्ष्य के करीब ले जाएगा। सदियों से हमारी बेटियों को अवसरों से वंचित किया गया है और विवाह के नाम पर उन्हें शोषण, अत्याचार और आजीवन पीड़ा की ओर धकेला गया है। अब जब जनप्रतिनिधि, सरकारी विभाग, संस्थान और समुदाय अभूतपूर्व रूप से एकजुट हो रहे हैं, तब यह अभियान बाल विवाह उन्मूलन के प्रयासों को नई ऊर्जा और गति देगा। हमें विश्वास है कि सामूहिक भागीदारी और संकल्प से भोजपुर आने वाले वर्ष में बाल विवाह मुक्त जिला बनेगा और इस अपराध को छिपने के लिए कहीं कोई जगह नहीं मिलेगी।”
अभियान के तहत महिला एवं बाल विकास निगम भोजपुर, सखी वन स्टॉप सेंटर सह महिला हेल्पलाइन, जिला बाल संरक्षण इकाई भोजपुर, बाल कल्याण समिति भोजपुर, चाइल्डलाइन भोजपुर, युथ फॉर सेवा भोजपुर बिहार और राजकीय पर्दा कन्या मध्य विद्यालय आरा के सहयोग से शपथ अभियान और हस्ताक्षर अभियान भी संचालित किया गया । साथ ही महंत सुमन बाबा के नेतृत्व में महावीर मंदिर रमना में बाल विवाह के खिलाफ कैंडल मार्च किया गया जिसमे सह सचिव कुमार मोहित, कोषाध्यक्ष संजय राय सहित कई भक्त गण शामिल हुए।
इस महाअभियान में दिशा एक प्रयास भोजपुर से रजत कुमार, कुणाल गुप्ता, अरुण निषाद, विजय निषाद, संजीत कुमार सिंह, बीरेंद्र सिंह, रंजू कुमारी, अखिलेश कुमार यादव शामिल थे।

3
257 views