logo

रुड़की को मिला नया फूड डेस्टिनेशन मिडिल ईस्ट और लखनवी व्यंजनों का अनोखा संगम - रुड़की में खुला पहला 'कस्बा मजलिस' रेस्टोरेंट !

रुड़की। नगर के मोहल्ला सोत जामा मस्जिद क्षेत्र में सोमवार को 'कस्बा मजलिस' नामक नए रेस्टोरेंट का भव्य उद्घाटन किया गया।

इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में पहुंचे मुफ़्ती मोहम्मद सलीम ने फीता काटकर रेस्टोरेंट का शुभारंभ किया।
उद्घाटन से पूर्व मुफ़्ती साहब ने रेस्टोरेंट की तरक्की, खैर-ओ-बरकत तथा देश-प्रदेश की खुशहाली और रुड़की नगर की अमन-शांति की विशेष दुआ कराई।

रेस्टोरेंट संचालक मोहम्मद शोएब ने ग्राहकों के लिए आरामदायक बैठने और मुनासिब दामों की जानकारी दी।
कार्यक्रम में राजनीतिक, सामाजिक और धार्मिक क्षेत्र के कई प्रमुख लोग मौजूद रहे, जिनमें AIMIM के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. नय्यर काजमी साहब, मौलाना अरशद कासमी साहब, जुल्फीकार ठेकेदार साहब, हुजैफा साहब,
नगर पालिका चेयरमैन प्रवेज सुल्तान, मोहम्मद अरशद अंसारी, आफताब आलम, मोहम्मद अली, डॉक्टर साजिद अली, मुबाशिर एडवोकेट, सईद अहमद, हाजी रिजवान अहमद, हसीनुद्दीन, दानिश अरशद, शोएब कमर, शाकिब आजमी, मोहम्मद शमशाद अली, सुरेंद्र सिंह, पूर्व पार्षद दिनेश शर्मा, आरिफ हुसैन, मोहम्मद महबूब, आतिफ रहमान, मुख्तार अंसारी, गुलशन सलेमपुर व शादाब खान सहित अनेक सम्मानित लोग उद्घाटन समारोह में मौजूद रहे।
सभी अतिथियों ने रेस्टोरेंट की सुविधाओं की सराहना करते हुए कहा कि मोहल्ला सोत और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वाले लोगों के लिए यह रेस्टोरेंट एक बेहतरीन विकल्प साबित होगा।

रेस्टोरेंट की सुविधाओं और स्वादिष्ट व्यंजनों की सराहना की और इसे रुड़की और मोहल्ला सोत व आस-पास के लिए बेहतर विकल्प बताया।

38
1233 views