logo

नजीबाबाद : डॉ. मकसूद ने काफिले के साथ महारैली में की शिरकत

आजाद समाज पार्टी (काशीराम) की संविधान दिवस के अवसर पर मुजफ्फरनगर में आयोजित संवैधानिक अधिकार बचाओ-भाईचारा बनाओ ऐतिहासिक महारैली में नजीबाबाद से पार्टी के संस्थापक सदस्य डॉ. मकसूद चौधरी ने अपने दर्जनों समर्थकों के साथ वाहनों का काफिला लेकर पहुंचकर शिरकत की। बुधवार को मुजफ्फरनगर के जी.आई.सी मैदान में आयोजित ऐतिहासिक महारैली को सफल बनाने के लिए जलालाबाद के पेट्रोल पम्प से डॉक्टर मकसूद चौधरी ने दिन रात मेहनत करके अपने क्षेत्र से बड़ी संख्या में जुटाए पार्टी कार्यकर्ताओं के वाहनों के साथ रवाना हुये। महारैली में भाग लेने वालों में संस्थापक सदस्य डॉक्टर मकसूद चौधरी, भीमसेन हल्दिया प्रदेश कोर कमेटी सदस्य, भीम आर्मी जिलाध्यक्ष प्रशांत महासागर, रजत कुमार जिलाध्यक्ष मुस्लिम भाईचारा, वरिष्ठ नेता नीतीश चौधरी, ललित आजाद आदि शामिल रहे।

3
67 views