logo

बिजनौर : गायब छात्राओं का 12वें दिन भी नहीं लगा कोई सुराग

एक कॉलेज की दो छात्राओं की रहस्यमय ढंग से हुई गुमशुदगी को बुधवार को 12 दिन पूरे हो गए, लेकिन पुलिस अभी तक किसी ठोस सुराग तक नहीं पहुंच सकी। 15 नवंबर को लापता हुई इन दोनों छात्राओं की तलाश में पुलिस की 11 टीमें लगातार काम कर रही हैं, बावजूद इसके अब तक बरामदगी नहीं हो सकी। घटना को लेकर लगातार तनाव और परिजनों में बेचैनी बढ़ रही है।

शहर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की 15 वर्षीय नौवीं की छात्रा 15 नवंबर की सुबह केपीएस इंटर
कॉलेज के लिए घर से निकली थी, लेकिन वापस नहीं लौटी। उसी दिन दूसरे पक्ष की इंटर की एक छात्रा भी संदिग्ध परिस्थितियों में गायब हो गई थी। नौवीं की छात्रा के परिजन इंटर की छात्रा पर बरगलाकर अपनी बेटी को ले जाने का आरोप लगा रहे हैं।

कार्रवाई की मांग को लेकर नौवीं की छात्रा के परिवार और ग्रामीणों ने भाकियू के बैनर तले चार दिनों तक कोतवाली में धरना दिया था। पुलिस की करीब 11 टीमें बिजनौर के बाहर मुंबई, दिल्ली, उत्तराखंड और पंजाब में छानबीन कर रही हैं, लेकिन अब तक किसी भी टीम को सफलता नहीं मिली। मामले की गंभीरता को देखते हुए एएसपी सिटी डा. कृष्ण गोपाल सिंह स्वयं मामले की कमान संभाले हुए हैं।

अधिकारियों ने बताया कि पुलिस की टीमें तकनीकी सर्विलांस, सीसीटीवी फुटेज, मोबाइल लोकेशन और संभावित ठिकानों पर दबिश देकर लगातार प्रयास कर रही हैं। हालांकि 11 दिन बाद भी सुराग न मिलने से परिजन और पुलिस में चिंता बढ़ती जा रही है। एएसपी सिटी डा. कृष्ण गोपाल सिंह ने बताया कि छात्राओं को तलाश करने के हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। जल्द ही छात्राओं को बरामद कर लिया जाएगा।

*माता-पिता ने की भावुक अपील*
इस बीच कक्षा नौ की छात्रा के माता-पिता ने भावुक अपील करते हुए सोशल मीडिया पर छात्रा से घर लौटने की गुहार लगाई है। पोस्ट में उन्होंने कहा कि घर पर सभी बेहद परेशान हैं। उसकी सुरक्षित वापसी ही परिवार की एकमात्र इच्छा है। उसके न होने से वह खाना नहीं खा पाए हैं। वो जहां भी हो घर पर फोन कर दे। परिजन उसे लेने आ जाएंगे। उसे कोई कुछ नहीं कहेगा

0
46 views