logo

नजीबाबाद (बिजनौर )में ट्रेन से कटकर व्यक्ति की मौतः रेलवे ट्रैक पर मिला क्षत-विक्षत शव, नहीं हो सकी पहचान

नजीबाबाद में रेलवे ट्रैक पर ट्रेन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। सूचना मिलने पर राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) स्टाफ मौके पर पहुंचा और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

नजीबाबाद स्टेशन मास्टर ने उप निरीक्षक वीर सिंह को गाड़ी संख्या 04654 से एक व्यक्ति के रन ओवर होने की सूचना दी। उप निरीक्षक वीर सिंह हेड कांस्टेबल देवेंद्र सिंह के साथ तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे। यह घटना रेलवे स्टेशन नजीबाबाद के किलोमीटर संख्या 1497/2-4 के बीच हुई।

मौके पर पहुंचने पर जीआरपी टीम ने देखा कि व्यक्ति का शव क्षत-विक्षत अवस्था में पड़ा था। धड़ का निचला हिस्सा डाउन मेन लाइन के अंदर और ऊपरी हिस्सा बाहर उत्तर दिशा में था। मृतक की पहचान नहीं हो सकी है, उसकी उम्र लगभग 35 वर्ष बताई जा रही है।

घटना के बाद संबंधित ट्रेन दो मिनट रुककर अपने गंतव्य के लिए रवाना हुई, जिससे अन्य किसी ट्रेन सेवा पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा। ट्रेन चालक ने एक मेमो दिया, जिसमें बताया गया कि एक व्यक्ति डाउन लाइन पर आकर बैठ गया था। प्रथम दृष्टया यह मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है।

6
420 views