जोधपुर में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के नाम वाली जैकेट बेचने का मामला सामने आया है। बोरानाडा पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया।
जोधपुर।
बोरानाडा थाना पुलिस ने बस स्टैंड के पास कपड़ों की एक दुकान में दबिश देकर गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का नाम लिखी कई जैकेट जब्त की। मामला दर्ज कर दुकान के दो साझेदारों को गिरफ्तार किया गया। थानाधिकारी शकील अहमद ने बताया कि बस स्टैंड के पास स्थित एक दुकान पर लॉरेंस बिश्नोई लिखी जैकेट बेची जा रही थी।
इतना ही नहीं जैकेट बेचने के लिए सोशल मीडिया पर भी प्रचार-प्रसार किया जा रहा था। पुलिस का कहना है कि गैंगस्टर के नाम का महिमामंडन कर युवाओं को अपराध की ओर ले जाया जा रहा है। दबिश में पुलिस को बिना बिल की सामग्री भी मिली। पुलिस ने मामला दर्ज कर झंवर थाना अंतर्गत दवों की ढाणी निवासी नवीन चौधरी और नाहरों की ढाणी निवासी प्रेमाराम चौधरी को गिरफ्तार कर लिया है।