
कोटा में नगर पालिका द्वारा अतिक्रमण हटाया गया और सामान जप्त किया गया
नगर निगम 'कोटा द्वारा की गई वृहद स्तर पर चारा जब्ती व अतिक्रमण की कार्यवाही
दिनांक 27.11.2025 ! नगर निगम कोटा के आयुक्त ओम प्रकाश मेहरा ने बताया कि नगर निगम कोटा द्वारा अतिक्रमण के खिलाफ लगातार की जा रही कार्यवाही के क्रम में गुरुवार को अतिक्रमण टीम द्वारा अतिक्रमण हटाने एवं नगर निगम कोटा क्षेत्रों से चारा जब्ती की कार्यवाही की गई।
जिसके अन्तर्गत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक तरूण कांत सोमानी के नेतृत्व में अतिक्रमण प्रभारी तोसिफ खान, जाप्ता प्रभारी संजीव कुमार एवं दस्ता प्रभारी नरेन्द्र शाक्वाल एवं मुकेश तवर मय अतिक्रमण टीम द्वारा सी.ए.डी सर्किल, घोडे वाले बाबा चौराहा, सेवन वंडर रोड़, रामपुरा लिंक रोड, गोबरीया बावडी, आर्य समाज रोड़, जयपुर गोल्डन, देश की धरती चौराहा, विधायक कॉलोनी, महावीर नगर घटोत्कच चौराहा, बारा द्वारी, एल.आई.सी. बिल्डंग रोड़, खण्डे गणेश जी रोड़, गोदावरी रोड़ के पास, हॉटल कलार्क के पास, पाश्वनार्थ अपार्ट मेन्ट, त्रिकुटा मंदिर के पास, कुन्हाडी, नान्ता क्षेत्र, सकतपुरा गेट नम्बर 03, सकतपुरा डिस्पेन्सरी के सामने से चारा जब्ती की वृहद स्तर पर कार्यवाही की गई एवं जवाहर नगर क्षेत्र मे, अस्थाई अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही करते हुए अतिकमीयों को भविष्य में अतिक्रमण न करने की सख्त हिदायत भी दी गई। नगर निगम कोटा द्वारा निगम क्षेत्र में हो रहे अतिक्रमण को अतिक्रमण से मुक्त करवाने की कार्यवाही आगे भी जारी रहेगीं।