हिमाचल युवा प्रतिनिधिमंडल 'सरदार @150 यूनिटी मार्च' में हुआ शामिल प्रशांत शर्मा ने कोटा में छात्रों से किया 'एक भारत आत्मनिर्भर भारत' पर संवाद
हिमाचल प्रदेश महामंत्री भाजयुमो सुशील कदशौली जी के नेतृत्व में हिमाचल से लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की 150वी जयंती पर युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा आयोजित कार्यक्रम सरदार @150 युनिटी मार्च के लिए हिमाचल प्रदेश से 20 भाजयुमो सदस्यी प्रतिनिधि मंडल दिल्ली से राजस्थान के अलवर,कोटा,उदयपुर होते हुए गुजरात के करमसद से एकता नगर राष्ट्रीय पदयात्रा में शामिल हुए । जानकारी देते हुए संगठनात्मक जिला सुन्दरनगर के युवा मोर्चा अध्यक्ष उत्कर्ष खत्री जी ने कहा कि इस यात्रा में युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष प्रशांत शर्मा, जिला प्रवक्ता शिवांश सोनी और करसोग से भाजपा युवा मोर्चा मण्डल सराहन अध्यक्ष लोमेश शर्मा भाग ले रहे हैं।यात्रा के दौरान कोटा के एलेन इंस्टिट्यूट में प्रशांत शर्मा द्वारा छात्रों के बीच “एक भारत आत्मनिर्भर भारत “ विषय पर संवाद किया और युवाओं को स्वदेशी उत्पादों को अपनाने के लिए जागरूक किया ।