logo

एमबीए छात्रा के बलात्कारी और कातिल को फांसी हो जनता की पुरजोर मांग कल होगा फैसला 15 साल बाद

चंडीगढ़ 27 नवंबर 2025 अल्फा न्यूज़ इंडिया प्रस्तुति ---चंडीगढ़ सिटी ब्यूटीफुल में लगभग 15 साल पुराने बहुचर्चित बलात्कार-हत्याकांड में पकड़े गए शातिर आरोपी को कोर्ट ने दोषी करार दिया है। उक्त शातिर आरोपी साइको किलर है। इसका नाम मोनू कुमार है। वहशी दरिंदे को अब चंडीगढ़ कोर्ट कल सजा सुनाएगी। वहीं आज जब इसे दोषी ठहराया गया तो इस दौरान पीड़ित मृतका के माता-पिता भी कोर्ट में मौजूद रहे। उन्होंने कोर्ट के फैसले पर खुशी जताई और साथ में अपनी बेटी को याद कर रो भी पड़े। उन्हें अब इंतजार है कि कोर्ट से इस दरिंदे को कड़ी से कड़ी सजा मिले। एमबीए की छात्रा के साथ बलात्कार कर बेरहमी से हत्या की थी। बता दें कि जिस रेप-हत्याकांड मामले में साइको किलर मोनू कुमार को दोषी करार दिया गया है। वह मामला साल 2010 का है। जब सेक्टर 38 में 21 साल की एमबीए छात्रा की झाड़ियों में डेड बॉडी मिली थी। और वहीं में ही पास में उसकी एक्टिवा थी। जांच में आगे पता चला कि एमबीए छात्रा के साथ पहले क्रूरता से रेप किया गया और इसके बाद उसकी बेरहमी से हत्या की गई। इस तरह की वारदात के बाद उस समय पूरे शहर में सनसनी फैल गई थी। वहीं, पुलिस ने इस संगीन मामले में छानबीन और आरोपी को पकड़ने की कवायद शुरू कर दी थी। लेकिन इस वारदात को अंजाम देने वाला यह साइको किलर (सनकी ) मोनू कुमार पुलिस की नजरों से बचता रहा। करीब 14 साल बाद पिछले साल ही इसे चंडीगढ़ पुलिस ने डड्डूमाजरा के पास से गिरफ्तार कर पाने में सफलता हासिल की थी। जिसके बाद चंडीगढ़ पुलिस मोनू कुमार से पूछताक्ष के साथ ही जुटाये गए सबूतों की जांच में जुटी रही। इस दरिंदे के डी एन ए और स्पर्म टेस्ट भी किए गए। जिसमें यह पुष्टि हुई कि इसी ने एमबीए छात्रा के साथ वारदात को अंजाम दिया है।बड़े शातिर ढंग से वारदात करता था । बताया जाता है कि मोनू कुमार टैक्सी चालक के तौर पर काम करता था। यह ऐसा साइको था कि अकेली लड़कियों को अपना निशाना बनाता था। एमबीए छात्रा के साथ रेप और हत्या की वारदात के साथ ही यह 2 और लड़कियों के साथ इसी तरह की वारदात को अंजाम दे चुका था। पहले यह किसी लड़की को अकेला देख उसे झांसे में लेता था और इसके बाद उसे सुनसान जगह ले जाकर और शराब पीने के बाद उसके साथ बेरहमी से शारीरिक संबंध कायम करता और इसके बाद फिर उसे बेरहमी से मार डालता और मौके से फरार हो जाता। यह इतना शातिर था कि अपने पास फोन नहीं रखता था। मौके पर अपना कोई सबूत नहीं छोड़ता था।।। जहां-जहां भी यह खबर पहुंच रही है लोगों में उत्सुकता चरम पर पहुंच रही है कि ऐसे दरिदे को को किस तरह की सजा सुनाता है ताकि समाज को एक विशेष सबक मिले।

28
486 views