logo

अलवर में बढ़ती वारदातों पर पुलिस सख्त, एसपी के नेतृत्व में शाम 6 से 9 बजे तक निकला पैदल मार्च

अलवर में बढ़ती वारदातों पर पुलिस सख्त, एसपी के नेतृत्व में शाम 6 से 9 बजे तक निकला पैदल मार्च

...अलवर में हाल ही में हुई लूट और आपराधिक घटनाओं के बाद पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड में आ गया है। जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी (IPS) के नेतृत्व में शाम 6 बजे से 9 बजे तक शहर के सभी थाना क्षेत्रों में व्यापक पैदल मार्च निकाला गया। इस मार्च में एडिशनल एसपी शरण कांबले, विभिन्न थानों के अधिकारी, पुलिस का पूरा जाप्ता और ORT के जवान शामिल रहे।
पैदल मार्च की शुरुआत कोतवाली थाना क्षेत्र से की गई, जहां से पुलिस ने मुख्य बाजारों, भीड़भाड़ वाले इलाकों और संवेदनशील पॉइंट्स का जायजा लिया। इसके बाद टीम N.E.B थाना क्षेत्र, और फिर अन्य थानों की ओर रवाना हुई। मार्च के दौरान पुलिस अधिकारियों ने स्थानीय लोगों से बातचीत कर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर फीडबैक भी लिया।
एसपी सुधीर चौधरी ने बताया कि DG के आदेश पर पूरे राजस्थान में जिला पुलिस अधीक्षकों को अपने-अपने सर्किल में पैदल गश्त करने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि अपराधियों में भय पैदा हो और आमजन को सुरक्षा का भरोसा मिले। हाल ही में शहर में हुई लूट की घटना पर उन्होंने कहा कि पुलिस तेजी से आरोपियों की तलाश कर रही है, और बहुत जल्द इस मामले का खुलासा किया जाएगा। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि जिस तरह से घटनाओं के कारण लोगों में आक्रोश है, उसे पूरी गंभीरता से लिया जा रहा है। आने वाले दिनों में अपराध पर नकेल कसने के लिए नियमित पैदल मार्च, रात्रि गश्त और सघन चेकिंग अभियान चलाए जाएंगे। पुलिस का लक्ष्य शहर में अपराध पर रोक, और लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करना है।
अलवर पुलिस का यह कदम शहर में बढ़ते अपराधों पर सख्ती और सक्रियता का साफ संदेश देता है।

1
0 views