ग्राम औता में भव्य दंगल का आयोजन, दूर-दराज़ से आए पहलवानों ने दिखाया जोर
ग्राम औता में भव्य दंगल का आयोजन, दूर-दराज़ से आए पहलवानों ने दिखाया जोर
हमीरपुर।
ग्राम औता में आज पारंपरिक कुश्ती दंगल का भव्य आयोजन किया गया, जिसमें क्षेत्र के बड़े-बुजुर्गों की उपस्थिति में कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन हुआ। ग्रामवासियों के आशीर्वाद एवं उत्साह के बीच दंगल की शुरुआत ने पूरे क्षेत्र में उत्सव जैसा माहौल बना दिया।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से उपस्थित रहे
सुखसिंह यादव, जिला पंचायत प्रत्याशी बीरा
तथा
मानसिंह यादव, जिलाध्यक्ष युवजन सभा हमीरपुर।
दोनों अतिथियों ने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाते हुए ग्रामीण खेलों को प्रोत्साहित करने की आवश्यकता पर बल दिया।
दंगल में हमीरपुर तथा आसपास के जनपदों के अलावा दूर-दराज़ से आए पहलवानों ने अपने दमखम और कौशल का शानदार प्रदर्शन किया। प्रत्येक मुकाबले में दर्शकों का भरपूर उत्साह देखने को मिला।
आयोजकों ने सफल आयोजन के लिए ग्रामीणों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम युवाओं को खेल एवं शारीरिक स्वास्थ्य की ओर प्रेरित करते हैं।