चाचौड़ा में एसएमसी,एसडीएमसी प्रशिक्षण का आयोजन हुआ समपन्न।*
छबड़ा;कस्बे के निकट स्थित रा.उ.मा.वि.चांचौड़ा में दो दिवसीय
गैर आवासीय एसएमसी,एसडीएमसी के सदस्यों के प्रशिक्षण का गुरुवार को विद्यालय के पीईईओ बद्री लाल ऐरवाल की अध्यक्षता में समापन हो गया। केआरपी बद्री लाल मेहता व व्यवस्थापक दामोदर लाल बुनकर ने शिक्षा का अधिकार अधिनियम,एसएमसी,एसडीएमसी के गठन,अधिकार एवं कर्तव्यों,विद्यालय विकास योजना,समग्र शिक्षा द्वारा जारी विभिन्न मदों की राशियों के उपयोगिता की जानकारी दी गयी। समापन के अवसर पर प्रधानाचार्य बद्री लाल ऐरवाल ने सभी संभागीयो का आभार व्यक्त किया।