logo

सोलर प्लांट पर दलित दंपति धमकाने एव मारपीट के मामले में मुख्य आरोपी गिरफ्तार ।


(जोधपुर) बालेसर।
थाना क्षेत्र के बिराई गांव में एक सोलर प्लांट पर रात्रि को चौकीदार दलित दंपति के साथ मारपीट करने एवं धमकाने के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया है।
बालेसर थाने के सहायक पुलिस उप निरीक्षक सुखराम ने बताया कि गत 31 मार्च 2025 को रामस्वरूप पुत्र दोलाराम मेघवाल ने रिपोर्ट पेश कर बताया कि वह अपनी पत्नी के साथ बिराई गांव में एक सोलर प्लांट पर चौकीदारी का कार्य करता है। 31 मार्च की रात्रि को चाचलवा निवासी पूर्व पंचायत समिति सदस्य ओम दान चारण, अनवर खान सहित तीन जनों रात्रि को सोलर प्लांट पर पहुंचकर उनको गलियों देते हुए जाति सूचक शब्दों से अपमानित किया तथा मारपीट की जब उनके चिल्लाने पर बीच बचाव करने आई उनकी पत्नी के साथ भी मारपीट की तथा जाति सूचक शब्दों से अपमानित किया। पुलिस ने मारपीट, धमकाने एवं अनुसूचित जाति जनजाति अत्याचार अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच बालेसर पुलिस उपाधीक्षक को सौंपी थी। मामले में जांच के बाद बालेसर पुलिस उपाधीक्षक राजेंद्र सिंह उज्जवल के निर्देश पर मुख्य आरोपी ओमदान चारण को गिरफ्तार कर गुरुवार को जाति जनजाति विशेष न्यायालय में पेश किया। न्यायालय ने गिरफ्तार आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेजने के आदेश दिए।

7
47 views