logo

शिबलीबाड़ी रहमतनगर में नाली जाम, मोहम्मद मुख्तार साहब ने लिया संज्ञान

शिबलीबाड़ी के रहमतनगर वार्ड संख्या 6 स्थित इक़रा मस्जिद के पास काफी दिनों से पानी जमा होने और नाली जाम होने की समस्या से स्थानीय लोग परेशान थे। नाली के अवरुद्ध हो जाने के कारण गंदा पानी सड़कों पर फैल गया था, जिसकी वजह से लोगों को आवाजाही में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा था।
इस समस्या को लेकर क्षेत्रवासियों ने सामाजिक कार्यकर्ता मोहम्मद मुख़्तार साहब को अवगत कराया। मामले को गंभीरता से लेते हुए उन्होंने तुरंत पहल की और अपने निजी खर्चे पर लगभग 200 फीट तक नाली की सफाई करवाई।
नाली सफाई होने के बाद क्षेत्र के लोगों ने राहत की सांस ली और मोहम्मद मुख्तार साहब के इस कदम की सराहना की।
स्थानीय नागरिकों ने कहा कि ऐसी तत्परता और जनसेवा भावना से समाज में सकारात्मक संदेश जाता है।

17
1314 views