logo

राजाबासा टोला में पहली बार जली बिजली, 6 परिवारों को मिला ‘उज्जवल झारखंड योजना’ का लाभ

पूर्वी सिंहभूम जिले के घाटशिला प्रखंड अंतर्गत राजाबासा गांव के एक टोला में आज ऐतिहासिक पल देखने को मिला, जब मुख्यमंत्री उज्जवल झारखंड योजना के तहत पहली बार नियमित विद्युत आपूर्ति शुरू की गई। वर्षों से बिजली सुविधा से वंचित 6 परिवारों के घरों में रोशनी पहुंचने से ग्रामीणों में खुशी की लहर दौड़ गई।

उपायुक्त श्री कर्ण सत्यार्थी स्वयं राजाबासा गांव पहुंचे और योजना के क्रियान्वयन की गुणवत्ता का विस्तृत स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने बिजली आपूर्ति की स्थिति, सुरक्षा मानकों तथा लाइन के सुचारू संचालन की जानकारी ली। उपायुक्त ने सुनिश्चित किया कि सभी 6 परिवारों को निर्बाध, सुरक्षित और नियमित विद्युत सुविधा मिलती रहे तथा आगे किसी भी तरह की दिक्कत न उत्पन्न हो।

ग्रामीणों के साथ सीधा संवाद स्थापित कर उपायुक्त ने उनकी अन्य समस्याओं, आवश्यकताओं और स्थानीय मुद्दों को भी सुना। साथ ही मौके पर मौजूद घाटशिला बीडीओ को त्वरित व आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

उपायुक्त ने कहा कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार जिले के छूटे हुए सभी गांव-टोलों में बिजली पहुंचाना प्रशासन की शीर्ष प्राथमिकता है। “कोई भी परिवार मूलभूत सुविधाओं से वंचित न रहे—इसी उद्देश्य के साथ योजनाबद्ध तरीके से कार्य किया जा रहा है,” उन्होंने जोर देकर कहा।

राजाबासा के ग्रामीणों ने इस पहल के लिए जिला प्रशासन और राज्य सरकार के प्रति आभार व्यक्त किया और कहा कि बिजली सुविधा मिलने से बच्चों की पढ़ाई, घरेलू कार्य और जीवन स्तर में सकारात्मक बदलाव आएगा।

0
0 views