logo

सेवा का अधिकार सप्ताह’ में जोरदार भागीदारी — 24 पंचायत और 3 नगर निकायों में लगे शिविरों में अबतक 24,367 आवेदन, कल अंतिम दिन

जमशेदपुर। पूर्वी सिंहभूम जिले में ‘सेवा का अधिकार सप्ताह’ के तहत चल रहे विशेष शिविरों में नागरिकों की भारी भागीदारी देखने को मिल रही है। गुरुवार को जिले के 24 पंचायत और 3 नगर निकायों में आयोजित शिविरों में बड़ी संख्या में लोगों ने विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेने हेतु आवेदन दिया। जिलेभर में अबतक कुल 24,367 आवेदन प्राप्त हो चुके हैं।

शिविरों में पहुंचे माननीय विधायकगण एवं पंचायत जनप्रतिनिधियों ने विभिन्न योजनाओं के पात्र लाभुकों के बीच परिसंपत्ति का वितरण किया। स्थानीय ग्रामीणों और शहरी नागरिकों में शिविरों को लेकर खासा उत्साह देखा गया। जनप्रतिनिधियों ने लोगों से आह्वान किया कि वे सरकारी योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाएँ।

उपायुक्त श्री कर्ण सत्यार्थी ने बताया कि शिविरों के माध्यम से राइट टू सर्विस अधिनियम के तहत चिन्हित सेवाओं से जुड़े आवेदनों का समयबद्ध निष्पादन सुनिश्चित किया जा रहा है। अबतक प्राप्त आवेदनों में—

दिव्यांग पेंशन: 32

विधवा पेंशन: 105

वृद्धा पेंशन: 2393

जन्म प्रमाण पत्र: 179

आय प्रमाण पत्र: 616

स्थानीय निवासी प्रमाण पत्र: 567

नया राशन कार्ड: 526

जाति प्रमाण पत्र: 760

RTS अधिनियम से जुड़ी सेवाएं: 306

भूमि की मापी: 34

मृत्यु प्रमाण पत्र: 89

भूमि धारण प्रमाण पत्र: 25

दाखिल-खारिज वाद: 68

अन्य लोककल्याणकारी योजनाएं: 18,664


अभियान का अंतिम दिन 28 नवंबर निर्धारित है। उपायुक्त ने जिलेवासियों से अपील की कि जो नागरिक अभी तक शिविरों का हिस्सा नहीं बन सके हैं, वे अंतिम दिन अवश्य पहुँचकर सरकारी योजनाओं का लाभ उठाएँ।

Team PRD (East Singhbhum)

0
0 views