
आदिवासी समाज सुधार के सख्त नियम लागू
फिजूलखर्ची एवं दहेज पर प्रतिबन्ध
ग्राम पंचायत पंडवाल ऊंकार में आयोजित समाज सुधार बैठक में फिजुलखर्च रोकने और सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ कड़े नियम लागू किए गए | निर्णय अनुसार शादी नोतरे में शराब मांसाहार और डीजे पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा समारोहों में केवल ढोल शहनाई बजाई जाएगी दहेज 51 हजार तक सीमित रहेगा तथा चांदी 1.500 ग्राम सोने में एक कांटा और कर्णफूल ही लेन देन कि अनुमति रहेगी गांव कि विवाहित महिला के किसी के साथ भागने पर 551000 दंड और आजीवन बहिष्कार का प्रावधान रखा गया कुवांरी लड़की के नात्रे जाने पर 2 लाख जुर्माना तय हुआ | बारात में एक बस ओर दूल्हे के लिए एक गाड़ी ही रहेगी | नियम तोड़ने पर 51 हजार जुर्माना लिया जाएगा | बैठक में कार्यकारिणी भी गठित की गई जिसमें समाज सुधार समिति अध्यक्ष दामा / नारहिंग उपाध्यक्ष भूरजी बारिया कोषाध्यक्ष रतन गरासिया सह उपाध्यक्ष सुरेश गरासिया महासचिव नरेश गरासिया सचिव सूरसिंह बारिया मीडिया प्रभारी बसंतलाल अड़ संरक्षक गजेन्द्र गरासिया सदस्य नरेश डामोर जसवंत बारिया गौरसिंह, राजेश मकवाना दिलेश खोमान मानसिंह नानू गुलाबसिंह अन्य सदस्य उपस्थित रहे