logo

माँ मेडिकल स्टोर के संचालक द्वारा ठंड के मौसम मे ग्राम के बड़े बुजुर्गो को कम्बल(ब्लेंकेट) बितरण किया गया

तहसील बिलासपुर अंतर्गत ग्राम निगहरी मे माँ मेडिकल स्टोर के संचालक संजीव सोनी के द्वारा ठंड के मौसम ठंड से राहत के लिए ग्राम के बड़े बुजुर्गो को कम्बल ब्लेंकेत निशुल्क बितरण किया गया!
संजीव सोनी एक समाजसेवी हैँ जो की बीच बीच मे सामाजिक गतिविधिया करते रहते हैँ गरीबो की सहायता के लिए सदैव तत्पर रहते हैँ

संजीव सोनी का कहना हैँ
अपनी क्षमता के अनुसार सहायता(दान) करना चाहिए, और यह केवल धन का ही नहीं, बल्कि अन्न, वस्त्र, ज्ञान, सेवा और समय का भी हो सकता है। भोजन, कपड़े, और स्वच्छता उत्पाद जैसी आवश्यक वस्तुएं जरूरतमंद लोगों को दान करना चाहिए!

44
2065 views