
सलोनीकला उपार्जन केंद्र में संविधान दिवस पर हरवांस पाल की अनोखी पहल - वृक्षारोपण कर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश
संविधान दिवस पर भटगांव तहसील के ग्राम पंचायत सलोनीकाला स्थित धान उपवर्जन केंद्र में पर्यावरण संरक्षण की अनूठी मिसाल पेश की गई। केंद्र के प्रबंधक हरवांश पाल और उनकी टीम ने मंडी परिसर में बरगद और पीपल जैसे छायादार व पर्यावरणीय महत्व के पौधों का वृक्षारोपण कर दिन को सार्थक बनाया।
कार्यक्रम के दौरान हरवांश पाल ने कहा कि संविधान केवल अधिकारों का दस्तावेज नहीं, बल्कि समाज और प्रकृति के प्रति हमारी जिम्मेदारियों की भी याद दिलाता है। उन्होंने कहा, “वृक्षारोपण प्रकृति के प्रति हमारा छोटा लेकिन अत्यंत महत्वपूर्ण दायित्व है।”
स्थानीय ग्रामीणों और किसानों ने इस कदम की सराहना करते हुए बताया कि हरवांश पाल न सिर्फ अपने सरकारी दायित्वों को ईमानदारी से निभाते हैं, बल्कि स्वच्छता, जनजागरूकता और सामाजिक गतिविधियों में भी सक्रिय रहते हैं।
मंडी परिसर में लगाए गए पौधे भविष्य में छाया, स्वच्छ वायु और पर्यावरण संतुलन में अहम भूमिका निभाएंगे। संविधान दिवस पर किया गया यह वृक्षारोपण कार्यक्रम सलोनीकाला क्षेत्र में सरकारी संस्थानों की सकारात्मक भूमिका का प्रेरक उदाहरण बनकर सामने आया है।