(आपका सफर, हमारी जिम्मेदारी)
नर्मदापुरम पुलिस द्वारा "सजग प्रहरी" (आपका सफर, हमारी जिम्मेदारी) के रूप में विशेष कार्य योजना क्रियान्वित की जा रही है यदि आप किसी काम से निवास स्थान से बाहर जा रहे हैं या घर लम्बे समय के लिए सूना रहने वाला है, तो नर्मदापुरम शहर, इटारसी, पिपरिया, सोहागपुर (कस्बा) सिवनी मालवा (कस्बा) के निवासी कृपया इसकी जानकारी तुरंत नीचे दिये गये नम्बर पर दें।
पुलिस कंट्रोल रूम नर्मदापुरम मोबाइल - 7701052434