logo

आंखें भर आई अस्थि कलश यात्रा एवं पुण्य स्मरण सभा में

आंखें भर आई अस्थि कलश यात्रा एवं पुण्य स्मरण सभा में
अस्थि कलश यात्रा एवं पुण्य स्मरण सभा में श्रद्धालुओं की आंखें भर आई एवं हृदय द्रवित हो गया। सिंधी समाज के प्रवक्ता किशन राजपाल ने बताया कि
सिंधी समाज के धर्म गुरु साईं चाण्ड्रूराम साहिब के 15 अक्टूबर को देह त्यागने के उपरांत पूरे भारतवर्ष में जिन जिन शहरों में सखी बाबा आश्रम की शाखाएं हैं। उन सभी शहरों में साईं चाण्ड्रूराम साहिब की अस्थि कलश यात्रा एवं पुण्य स्मरण सभा का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में गोंडा में भी इस यात्रा एवं पुण्य स्मरण सभा का आयोजन किया गया। यह यात्रा बस स्टॉप के नजदीक बने आनंदपुर दरबार से गुरु नानक चौक होते हुए गुड्डू मल चौराहा से पूज्य झूलेलाल धर्मशाला तक निकाली गई। यात्रा में सबसे आगे साउंड सिस्टम के द्वारा साईं जी के भजनों का गायन हो रहा था। उसके पीछे महिलाओं एवं पुरुषों का भारी संख्या में जत्था चल रहा था। उसके पीछे सखी बाबा सेवादार मंडली द्वारा झाड़ू वाइपर आदि से मार्ग साफ किया जा रहा था। मार्ग साफ करने के उपरांत जल का छिड़काव भी किया जा रहा था। सबसे अंत में साईं जी का फोटो लगा हुआ अस्थि कलश रथ चल रहा था। साईं जी के भजनों को सुनकर श्रद्धालु भाव विभोर हो उठे एवं उनकी आंखें नम हो गई। यात्रा के समापन के उपरांत मालवीय नगर स्थित बने सखी बाबा आसुदा राम आश्रम में पुण्य स्मरण सभा का आयोजन किया गया । पुण्य स्मरण सभा में लखनऊ से आई हुई भजन मंडली ने भजनों की श्रृंखला प्रस्तुत की। जिसके उपरांत साइन जी के शिष्यों ने साईं जी के साथ अपने अपने जीवन के अनुभव श्रद्धालुओं के साथ साझा किये। तत्पश्चात आरती के बाद भंडारे के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।
इस आयोजन को सफल बनाने में सखी बाबा आसुदा राम सेवा समिति,सावन कृपाल रूहानी मिशन, पूज्य आनंदपुर दरबार, जय माता दी ग्रुप एवं आरती कमेटी के सेवादारियों का विशेष योगदान रहा।

1
316 views