logo

एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ़ इंडिया (AFI) ने 2026 का एथलेटिक्स कॉम्पिटिशन कैलेंडर किया जारी

AFI. एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ़ इंडिया ने साल 2026 के दौरान कॉम्पिटिशन की संख्या 32 से बढ़ाकर 40 से ज़्यादा कर दी है, जिसमें सभी उम्र की कैटेगरी और पुरुषों/महिलाओं के कॉम्पिटिशन शामिल हैं।
* एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ़ इंडिया ने पहली बार इनडोर कॉम्पिटिशन शामिल किए हैं, यानी नेशनल इंडोर जो भुवनेश्वर में होगा, इसके अलावा हेप्टाथलॉन, पेंटाथलॉन और पोल वॉल्ट भी शामिल हैं।
* वर्ल्ड एथलेटिक्स कॉन्टिनेंटल टूर ब्रॉन्ज़ जो साल 2025 में भुवनेश्वर में हुआ था, उसे सिल्वर लेवल पर अपग्रेड कर दिया गया है।
भोपाल में श्री मुमताज़ खान ने कहा कि यह भविष्य के एथलीटों के लिये लाभकारी सिद्ध होगा।
* AFI ने देश के अलग-अलग हिस्सों में कुल 16 वन-डे कॉम्पिटिशन शुरू करने का फैसला किया है, जिनके नाम हैं INDAIN ATHLETICS SERIES, जिसमें एंट्री क्वालिफिकेशन स्टैंडर्ड कम होगा ताकि ज़्यादा एथलीट हिस्सा ले सकें। ये कॉम्पिटिशन ट्रैवलिंग के लिए फाइनेंशियली भी फायदेमंद होंगे।
* इंडियन एथलेटिक्स सीरीज़ में कुछ जूनियर इवेंट्स भी जोड़े जाएंगे ताकि जूनियर एथलीट्स को ज़्यादा कॉम्पिटिशन में हिस्सा लेने का मौका मिल सके।
* स्टेट एथलेटिक्स चैंपियनशिप में हिस्सा लेने की जगह बनाई गई है।

13
145 views