logo

नागरिक सुरक्षा वार्डनों का क्षमता निर्माण साप्ताहिक प्रशिक्षण का सफलतापूर्वक समापन, प्रशिक्षणार्थियों को बांटे गए प्रशस्ति पत्र

गाजियाबाद। कवि नगर रामलीला मैदान के ऑडिटोरियम में वार्डन एवं स्वयंसेवकों हेतु भारत सरकार द्वारा चलाए जा रहे क्षमता निर्माण प्रशिक्षण सफलतापूर्वक समापन हुआ।

नागरिक सुरक्षा गाजियाबाद द्वारा नागरिक सुरक्षा कैपेसिटी बिल्डिंग प्रशिक्षण के अंतर्गत आखिरी दिन उप नियंत्रक गुलाम नबी द्वारा हार्ट अटैक से संबंधित कारण, सुरक्षा उपायों और सीपीआर तकनीक के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई तथा प्रदर्शन कर दिखाया गया। प्रशिक्षण समाप्ति के बाद लिखित परीक्षा का आयोजन किया गया। इसके बाद सभी वार्डनों से प्रशिक्षण के दौरान प्राप्त जानकारी से संबंधित फीडबैक ली गई। इस अवसर पर उप नियंत्रक नीरज चक एवं चीफ वार्डन ललित जायसवाल जी द्वारा सिविल डिफेंस सभी वरिष्ठ वार्डनों को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।इसके उपरांत प्रशिक्षण प्रमाण पत्रों का वितरण भी किया गया। घटना नियंत्रण अधिकारी संजय शर्मा ने कहा कि राष्ट्रहित में महानिदेशालय अग्निशमन सेवा, नागरिक सुरक्षा एवं गृह रक्षक गृह मंत्रालय द्वारा मुख्यालय पर प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाए जाने के भारत सरकार के इस कदम से वार्डन काफी खुश हैं। भारत सरकार द्वारा चलाए जा रहे उक्त प्रशिक्षण की सराहना की। इस अवसर पर राजेंद्र शर्मा स्टाफ ऑफिसर टू चीफ वार्डन (फायर), दीपक अग्रवाल डिवीजनल वार्डन, संजय गोयल एवं रवि अग्रवाल (डिप्टी डिवीजनल वार्डन), श्री चैतन्य जैन (स्टाफ ऑफिसर टू डिवीजनल वार्डन) रमन सक्सेना (स्टाफ ऑफिसर टू डिवीजन वार्डन), श्रीमती ज्योति गुप्ता (स्टाफ ऑफिसर आरक्षित) तुषार शर्मा, मृगॉंक शर्मा एवं संजय शर्मा (आईसीओ) तथा पोस्ट वार्डन ऋषांक पोस्ट वार्डन राजन गुप्ता सेक्टर वार्डन अलंकार वशिष्ठ अरुण कुमार श्रीवास्तव सेक्टर वार्डन कुणाल बंसल सेक्टर वार्डन धीरज कुमार पोस्ट वार्डन प्रमोद कूल सेक्टर वार्डन मोनिका गोयल संजय बघेल अन्य नागरिक सुरक्षा वार्डन के द्वारा प्रतिभाग किया गया। प्रशिक्षण के दौरान संचालन गुलाम नबी द्वारा किया गया तथा समापन उप नियंत्रक नीरज चक द्वारा किया गया।

19
283 views