logo

RN NEWS CG किसानों के धान की लूट का पर्दाफाश — सालिया घाट में धान की वसूली उजागर

RN NEWS CG किसानों के धान की लूट का पर्दाफाश — सालिया घाट में धान की वसूली उजागर

जिला सारंगढ़–बिलाईगढ़**

RN NEWS CG | मनहरण बंजारे

सालिया घाट क्षेत्र से बड़ी खबर सामने आई है, जहाँ किसानों के धान की ग़ैरकानूनी वसूली और लूट का मामला उजागर हुआ है।
सूत्रों के मुताबिक कुछ लोगों द्वारा किसानों का धान कम दाम में खरीदकर आगे ऊँचे दाम पर बेचने की कोशिश की जा रही थी।

कई किसानों ने शिकायत की कि उनसे जबरन वसूली, दबाव और कम मूल्य पर धान लेने की कोशिश की गई। मामले की सूचना मिलते ही प्रशासन सक्रिय हुआ और जांच शुरू कर दी गई है।

गांव के किसानों ने RN NEWS CG को बताया कि इस तरह की गतिविधियाँ हर साल होती हैं, लेकिन इस बार मामला सामने आने से ग्रामीणों में राहत है।
प्रशासन ने सभी संबंधित लोगों से पूछताछ कर कार्रवाई की आश्वासन दिया है।

61
2311 views