
वित्तीय अनक्लेम्ड एसेट्स के निपटान हेतु अपकी पूंजी आपका अधिकार कैम्प का आयोजन
🔳वित्तीय अनक्लेम्ड एसेट्स के निपटान हेतु 'आपकी पूंजी आपका अधिकार' कैम्प का आयोजन 28 नवंबर को
🔳कटनी - भारत सरकार के वित्त मंत्रालय और भारतीय रिज़र्व बैंक (आरबीआई) की पहल पर, वित्तीय क्षेत्र में अनक्लेम्ड एसेट्स के त्वरित और सुगम निपटान के लिए राष्ट्रव्यापी अभियान के तहत शुक्रवार 28 नवंबर को जनपद कार्यालय कटनी के सभाकक्ष में दोपहर 4 बजे 'आपकी पूंजी आपका अधिकार' कैम्प का आयोजन किया जा रहा है।
कैम्प का मुख्य उद्देश्य ऐसे बैंक खातों को पुनः सक्रिय करना है जो लंबे समय से निष्क्रिय हैं या जिनमें केवाईसी और अन्य दस्तावेज़ पूरे नहीं हैं।
अग्रणी जिला प्रबंधक ने सभी व्यक्तिगत और शासकीय खाताधारकों से अपील की है कि वे अपने खाते से संबंधित केवाईसी और अन्य आवश्यक दस्तावेज़ साथ लेकर कैम्प में उपस्थित हों, ताकि उनके खातों को सक्रिय किया जा सके और उनकी पूंजी पर उनका अधिकार सुरक्षित हो सके। इस कैम्प में जिले के सभी बैंकों के शाखा प्रबंधक उपस्थित रहेंगे।
#JansamparkMP
#CMMadhyaPradesh
#DrMohanYadav51
#udaypratapmp
#jbpcommissioner
#कटनी
#katni