logo

अमेठी एक्सपोज़र विज़िट के लिए राजापुर ग्राम प्रधान अश्वनी कुमार राय का चयन.....

गाजीपुर। मुहम्मदाबाद ब्लॉक के राजापुर ग्राम पंचायत के प्रधान अश्वनी कुमार राय का चयन पंचायती राज विभाग, उत्तर प्रदेश द्वारा आयोजित दो दिवसीय अमेठी एक्सपोज़र विज़िट (8–9 दिसंबर) के लिए किया गया है। चयन की खबर मिलते ही पूरे क्षेत्र में उत्साह और हर्ष का माहौल है।

पंचायती राज विभाग के निदेशक राजेश कुमार त्यागी ने प्रदेश के 19 जिलों से 8-8 ग्राम प्रधानों को इस विशेष अध्ययन भ्रमण हेतु आमंत्रित किया है। चयनित प्रधान अमेठी के विकसित एवं आदर्श गांवों का भ्रमण अमेठी एक्सपोज़र विज़िट के लिए राजापुर ग्राम प्रधान अश्वनी कुमार राय का चयन, क्षेत्र में खुशी की लहर.....कर वहाँ की आधुनिक तकनीकें, ग्राम प्रशासनिक व्यवस्थाएँ, उन्नत विकास मॉडल, नवाचार आधारित योजनाएँ का प्रत्यक्ष अध्ययन करेंगे, ताकि वे इन मॉडलों को अपने-अपने गांवों में लागू कर सकें।

ग्राम प्रधान अश्वनी कुमार राय’ का चयन मुहम्मदाबाद ब्लॉक ही नहीं, बल्कि पूरे गाजीपुर जिला के लिए गौरव का विषय माना जा रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह उपलब्धि उनकी सक्रिय कार्यशैली और विकास के प्रति समर्पण का परिणाम है।

“जनता का आशीर्वाद ही मेरी असली ताकत” प्रधान अश्वनी कुमार राय ने कहा कि यह सम्मान उनके ग्राम पंचायत की जनता के विश्वास और सहयोग की देन है। उन्होंने कहा कि ऐसे राष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रमों में शामिल होकर नई तकनीकें व मॉडल सीखने का अवसर मिलता है, जिन्हें वे अपने पंचायत में लागू करने के लिए सदैव प्रतिबद्ध रहेंगे।

राजापुर ग्राम प्रधान अश्वनी कुमार राय इससे पहले भी कई सरकारी एवं राष्ट्रीय विकासपरक कार्यक्रमों में जिले का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। उनका मानना है कि पंचायत स्तर पर युवाओं की भूमिका को मजबूत करना ही लोकतंत्र की वास्तविक नींव को सुदृढ़ करता है।

#AmethiExposureVisit #PanchayatiRaj #GhazipurNews #MuhammadabadBlock #Rajapur #GramPradhanAshwaniRai #VillageDevelopment #UPNews #AmethiVisit #PanchayatModel #GhazipurPride #thekarail

1
992 views